Sardar Patel Birth Anniversary: आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गुजरात के केवड़िया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर एक ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘लौह पुरुष’ को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। लेकिन इस मौके पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर ज़ोरदार हमला बोला।पीएम ने कश्मीर, भारत विभाजन और अन्य राष्ट्रीय मुद्दों पर कांग्रेस पर बड़े आरोप लगाए है। गुजरात के केवड़िया में आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘लौह पुरुष’ को श्रद्धांजलि दी।प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने 560 से अधिक रियासतों को एकजुट कर भारत का निर्माण किया। Sardar Patel Birth Anniversary, Sardar Patel Birth Anniversary
इस दौरान कांग्रेस पर हमलावर पीएम मोदी ने बड़े आरोप लगाए और कहा कि पटेल जी के निधन के बाद कांग्रेस सरकारों ने राष्ट्र की एकता पर चोट पहुंचाई। विशेष रूप से कश्मीर पर। पीएम ने कहा, “सरदार पटेल चाहते थे कि कश्मीर का पूरा क्षेत्र भारत में विलय हो, जैसे उन्होंने अन्य रियासतों का किया। लेकिन नेहरू जी ने उनकी इच्छा पूरी नहीं होने दी। कश्मीर को अलग संविधान और अलग झंडा दे दिया गया। कांग्रेस की इस गलती से देश को दशकों तक पीड़ा झेलनी पड़ी।पीएम ने आगे जोड़ा कि कांग्रेस ने हमेशा आतंकवाद के प्रति नरम रुख अपनाया।
Read also- झारखंड में CM हेमंत सोरेन की ट्रैक्टर वितरण योजना से महिलाएं बन रही हैं आत्मनिर्भर किसान
पाकिस्तान ने कश्मीर का हिस्सा अवैध रूप से कब्जा किया, लेकिन कांग्रेस ने कभी मजबूत कदम नहीं उठाया। “कांग्रेस ने ब्रिटिश हितों को बढ़ावा दिया। वे खुद ब्रिटिश विरासत से चिपके रहेभारत विभाजन को लेकर भी पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाना बनाया।पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि ब्रिटिश तो भारत को बांटने में नाकाम रहे, लेकिन कांग्रेस ने ‘गुलामी की मानसिकता’ से विभाजन को बढ़ावा दिया।पीएम मोदी ने वंदे मातरम गीत के कुछ हिस्सों को धार्मिक आधार पर हटाने का भी जिक्र किया। पीएम ने आरोप लगाया कि”कांग्रेस ने वंदे मातरम को विभाजित कर ब्रिटिश एजेंडे को आगे बढ़ाया।
कश्मीर के अलावा, पीएम ने नॉर्थईस्ट की अशांति और नक्सल-माओवादी हिंसा पर भी कांग्रेस की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया।पीएम मोदी ने कहा “पटेल जी के बाद की सरकारों ने राष्ट्र की संप्रभुता को गंभीरता से नहीं लिया। नॉर्थईस्ट में समस्याएं बढ़ीं, नक्सलवाद फैला।पीएम मोदी ने आगे कहा कि 2014 के बाद हमने पटेल जी की सोच को अपनाया। आर्टिकल 370 हटाकर कश्मीर को मुख्यधारा से जोड़ा, नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ाअपने भाषण में पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी जिक्र कर दुश्मनों को चेतावनी दी कि भारत अब घुसपैठियों को बर्दाश्त नहीं करेगा। Sardar Patel Birth Anniversary, Sardar Patel Birth Anniversary
Read also- Paddy Rate: पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक नवंबर को शुरू होगी धान की सरकारी खरीद
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता परेड भी हुई, जहां बीएसएफ, सीआरपीएफ ने शौर्य प्रदर्शन किया। सभी टुकड़ियों की कमांड महिलाओं के हाथ में थी। स्वदेशी स्वान परेड में आकर्षण का केंद्र रहे।पीएम ने एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया।बहरहाल सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश देते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखे प्रहार कर बिहार की चुनावी टाइमिंग में बड़ा राजनीतिक मैसेज भी दिया है। Sardar Patel Birth Anniversary
 
			
 
	 
						 
						