चरखी दादरी(प्रदीप साहू) सर्वखाप, सर्व किसान संगठन सहित सामाजिक व राजनीतिक लोगों ने एकजुट होते हुए गुमनाम शहीदों को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देने की मांग उठाई। साथ ही इस मामले में सरकार से स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देने के अलावा उनका नाम गौरव पट पर लिखने की मांग की। दादरी के स्वामी दयाल धाम पर फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में सर्वखाप, सर्व किसान व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया।
मीटिंग में सांगवान, फोगाट, श्योराण, हवेली, सतगामा, पंवार खापों सहित जिलेभर के किसान, राजनीति व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान गुमनाम शहीदों की आवाज उठा रहे श्रीभगवान फोगाट का हर संभव साथ देने व गुमदान शहीदों को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा दिलाने का संकल्प लिया। बाद में एडीसी के माध्यम से सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
Read Also – दिग्विजय सिंह की एंट्री के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष पद का मुकाबला हो गया है दिलचस्प
मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने बताया कि गुमदान शहीदों को मान-सम्मान दिलाने के अलावा निर्णय लिया कि खापें किसानों के साथ मिलकर बर्बाद फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाने व उचित मुआवजी की मांग को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। निर्णय लिया कि सरकार ने मुआवजा राशि घोषित नहीं की तो खापें भी किसानों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
