सावधान! ट्रेन में सस्ता सामान खरीदना पड़ सकता है महंगा…

Scam: Be careful! Buying cheap goods in the train may prove costly... railway platform scam, fake Power bank earbuds, Railway precautions, railway platform precaution, railway platform, apple air pods, fake power bank, fake earbuds, fake electronic devices, #railway, #railwaystation, #platform, #scam, #powerbank, #Earbuds, #appleairpods-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Scam: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो आपने फेरी वालों को जरुर देखा होगा। कभी न कभी तो आप भी उनकी ओर अट्रैक्ट जरुर हुए होंगे। होंगे भी क्यों नहीं अगर कोई ब्रांडेड सामान केवल 150 रुपये में बेच रहा हो तो कोई भी चौंक जाएगा। लेकिन अगर आपका भी सामना ऐसे लोगों से होता है तो आपको सतर्क होने की जरुरत है।

Read Also: बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की दरभंगा में हत्या

दरअसल, रेलवे प्लेटफॉर्म पर घूम रहे फेरी वाले एप्पल के ब्रांडेड ईयरबड्स और पावरबैंक केवल 150 रुपये में बेचते हैं और जोर-जोर से चिल्ला कर लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट करते हैं। जब कोई उनकी बात सुनकर उनसे उस प्रोडक्ट के बारे में पूछता है तो पहले तो उस व्यक्ति को अपनी बातों में उलझाकर रखते हैं और फिर उनका पर्स चुराकर वहां से गायब हो जाते हैं।

Read Also: 16, 17 जुलाई को निकलेगा मुहर्रम जुलूस… Delhi Police ने जारी की एडवाइजरी

बता दें, ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें लोगों ने फोन या पैसे चोरी होने की यहीं वजह बताई है। रेलवे में खिड़की खुली रहने वाले एसी डिब्बे में फोन इस्तेमाल करने से भी बचें। आपको पता नहीं चलेगा कि कौन आपका फोन छीन लेगा। ट्रेन की खिड़की से न सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बल्कि कोई भी सामान खरीदने से बचें। हमेशा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को उनकी आधिकारिक वेबसाइट या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदें। जब बात सस्ते में खरीदने की आती है, तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बार-बार नई सौदे लाते रहते हैं, जो आपको मूल कीमत से कम में उपकरण खरीदने की अनुमति देते हैं। ये डिस्काउंट के साथ बहुत सस्ता हैं। अगर आप लालच में आएंगे तो आपको इसका नुकसार भुगतना पड़ सकता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *