नूंह (हरियाणा)- हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को 11वें दिन सरकार और प्रशासन की ओर ढील देखने को मिली है। स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं और रोडवेज बस सेवा भी बहाल कर दी गई है। वहीं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बैंक और एटीएम खोलने के निर्देश दिए गए हैं। हिंसा के बाद अब जाकर प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील दी है।
आपको बता दें, नूंह जिले में 31 जुलाई को ब्रिज मंडल शोभा यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी। जिसके बाद जिले में धारा 144 तथा कर्फ्यू लगा दिया गया था। अब जिले के हालात धीरे-धीरे सामान्य होते जा रहे हैं। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में भी 8 घंटे की ढील देना शुरू कर दिया है।
Read Also: Har Ghar Tiranga: 15 अगस्त को लेकर तैयारियां तेज, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का हुआ आगाज
कर्फ्यू में ढील के साथ में ही हरियाणा परिवहन विभाग ने रोडवेज बस सेवाओं को भी शुरू कर दिया गया है। इन्हीं के साथ-साथ अब सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूल, कॉलेजों को भी खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। हिंसा के बाद आज स्कूल तो खुले लेकिन पूरी तरह से बच्चे स्कूलों में नहीं पहुंचे। इससे लग रहा है कि कहीं ना कहीं अभी भी भय का वातावरण बना हुआ है। प्राइवेट स्कूलों की बात करें तो प्राइवेट स्कूलों में कुछ बच्चे जरूर पहुंचे, लेकिन सरकारी स्कूलों में पूरी तरह से बच्चे नहीं पहुंचे।
स्कूल में पहुंचे स्टाफ तथा स्कूल के प्रिंसिपल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्कूल खोलने के आदेश आने के बाद तुरंत स्कूल के हर क्लास के ग्रुप में मैसेज भेज दिया गया था। लेकिन इंटरनेट सेवाएं सही नहीं होने की वजह से मैसेज शायद बच्चों को नहीं मिल पाया होगा। जिसकी वजह से आज स्कूल में बच्चे नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले एक-दो दिनों के बाद स्कूलों में बच्चे आने लगेंगे और फिर से स्कूलों में बच्चे और वही चहल-पहल देखने को मिलेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
