Akshardham Temple: वाशिंगटन के अक्षरधाम मंदिर में जाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा

Akshardham Temple: Facility of online registration to visit Akshardham Temple in Washington. America Hindu Temple Akshardham Opening, Bochasanwasi Shri Akshar Purushottam Swaminarayan Sanstha, BASP, Akshardham Temple Opening, New Jersey, USA Hindu Temple, Akshardham Temple, #america, #akshardham, #akshardhamtemple, #bochasanwasi, #usa-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Akshardham Temple: अमेरिका के वॉशिंगटन में अक्षरधाम मंदिर ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू की है। मंदिर में रोजाना हजारों लोग आते हैं। इसका उद्घाटन 2023 में हुआ था। न्यू जर्सी में मंदिर बनने में 12 साल लगे। इसे बनाने में 12,000 से ज्यादा स्वयंसेवकों ने योगदान दिया था। अक्षरधाम मंदिर 183 एकड़ जमीन में फैला है। इसका डिजाइन प्राचीन भारतीय संस्कृति के लिहाज से तैयार किया गया है। यहां 10,000 मूर्तियां और दीवारों पर भारतीय संगीत वाद्य और नृत्य रूपों की नक्काशियां हैं। चैतन्यमूर्तिदास स्वामी के मुताबिक मंदिर में लोगों को हिंदू संस्कृति के बारे में जानने का अनूठा मौका मिलता है।

Read Also: Gujarat: आणंद में स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 17 गिरफ्तार

मंदिर सप्ताह में छह दिन यहां के समय के मुताबिक सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े सात बजे तक खुला रहता है। इसे मंगलवार को बंद रखा जाता है। नई व्यवस्था में श्रद्धालुओं को सप्ताह के अंत में, राष्ट्रीय छुट्टियों और चुनींदा हिंदू त्योहारों पर मंदिर आने के लिए ऑनलाइन स्लॉट आरक्षित कराना होगा।
स्वामीनारायण अक्षरधाम के बीएपीएस चैतन्यमूर्तिदास स्वामी ने बताया कि उद्घाटन के बाद से जुबानी बोलकर और कभी-कभी मीडिया के जरिये लोगों को पता चला कि ये अमेरिका में बेहद अनोखी जगह है। इसके उद्घाटन के बाद पिछले सात-आठ महीनों से हजारों लोग यहां आने लगे हैं। हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उन्हें अच्छा अहसास हो। उन्हें कतार में न लगना पड़े। भीड़ को देखते हुए सब कुछ ठीक से हो, इसलिए हमने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की।

Read Also: Hathras: भोले बाबा के पड़ोसी नाराज, हादसे में पीड़ितों को ठहराया जिम्मेदार

उद्घाटन के बाद से लोगों का आना-जाना लगा रहा है। सबसे अहम बात है कि वे यहां आने का लुत्फ उठा रहे हैं। ये उनके लिए काफी शिक्षाप्रद है। ज्यादातर लोगों के लिए, ये बिल्कुल अनोखा है। बेशक, भारतीयों ने भारत और अमेरिका में भी मंदिर देखा है, लेकिन इतना विशाल और इतनी बारीकी का शिल्प कौशल, नक्काशी लोगों के लिए काफी अनोखा है। उन्होंने बताया कि कई लोगों को पता नहीं कि हिंदू धर्म क्या है? भारत क्या है? यहां की संस्कृति को क्या देता है? इतने सारे लोग आ रहे हैं और हमारी संस्कृति, हमारी पृष्ठभूमि, हमारी आध्यात्मिकता के बारे में सीख रहे हैं। दुनिया के लिए इसका मतलब समझ रहे हैं। ये कुछ ऐसा है, जो कामयाबी की सबसे बड़ी कहानी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *