(अजय पाल)Air pollution Delhi: दिल्ली एनसीआर में बढता प्रदूषण आफत बनता जा रहा है।पराली जलाने से व वाहनों से निकलने वाला धुए से प्रदूषण बहुत तेजी से बढ रहा है वहीं दिल्ली में कुछ इलाकों में AQI लेबल 400 पार कर गया।दिल्ली में एयर क्वालिटी पिछले कुछ दिनों से बहुत खराब बनी हुई है ऐसे में दिल्ली सरकार ने अगले दो दिनों के लिए स्कूलों को बंद करने का फैसला किया
दो दिन बंद रहेंगे स्कूल – वैज्ञानिकों ने अगले दो सप्ताह तक लगातार प्रदूषण के हालात खराब होने की आशंका जताई है।बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल दो दिन बंद करने का फैसला लिया है।दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पांचवीं क्लास तक के स्कूल ही बंद रहेंगे 2 नवंबर को राजधानी में दिनभर धुंध छाई रही.ऐसे में प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
Read also-India Vs Sri Lanka, 33rd Match: भारत ने जीता लगातार 7वां मैच, मात्र 55 रन बना पाई श्रीलंका की शर्मनाक हार
दिल्ली में ग्रैप-3 लागू – गुरुवार 2 नवंबर को राजधानी दिल्ली में हवा की क्वालिटी बेहद खराब दर्ज की गयी।दिल्ली में कई इलाकों में AQI 450 के ऊपर दर्ज किया गया है।प्रदूषण के कारण सांस से जुड़ी परेशानी झेल रहे लोगों की संख्या बढ़ रही है।दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंचने के बाद अब दिल्ली में GRAP-3 लागू हो गया है।सीएक्यूएम की मीटिंग के बाद ग्रैप-3 को लागू करने का निर्णय लिया गया। ग्रैप-3 की पाबंदिया लगने के बाद दिल्ली में अब कमर्शियल वाहनों और ट्रकों की एंट्री पर रोक लग गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

