सेबी ने आईसीईएक्स को शेयर बाजार से बाहर निकलने की दी अनुमति

SEBI-ICEX: SEBI allowed ICEX to exit the stock market,

SEBI-ICEX: बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार 12 दिसंबर को इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज (आईसीईएक्स) को शेयर बाजार से बाहर निकलने की अनुमति दे दी। गौरतलब है कि दो साल पहले इसकी मान्यता वापस ले ली गई थी। ये कदम आईसीईएक्स के नियामकीय आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद उठाया गया है।

Read Also: गुरुग्राम में पब के बाहर हुआ विस्फोट, हिरासत में संदिग्ध

इसके अलावा नियामक ने आईसीईएक्स को आयकर अधिनियम, 1961 के तहत अपने कर दायित्वों का पालन करने, अपना नाम बदलने, ‘स्टॉक एक्सचेंज’ शब्द का इस्तेमाल न करने और अपने मंच पर पिछले वर्षों के सभी लेन-देन का डेटाबेस बनाए रखने का निर्देश दिया है। सेबी ने अपने आदेश में कहा कि उसने आईसीईएक्स की मूल्यांकन रिपोर्ट, अनुपालन प्रस्तुतियां और कथनों की समीक्षा की है।

Read Also: UP के हाथरस में ट्रक-वैन की जोरदार टक्कर, 3 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

एक्सचेंज ने सभी ज्ञात देनदारियों की घोषणा की और सेबी को भरोसा दिया कि उन पर कोई अघोषित तृतीय-पक्ष देनदारियां नहीं हैं। एक्सचेंज ने भविष्य में होने वाले किसी भी वित्तीय दावे की पूरी जिम्मेदारी भी ली। ऐसे में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने ‘स्टॉक एक्सचेंज के रूप में आईसीईएक्स के बाहर निकलने और इस प्रकार आईसीईएक्स को दी गई मान्यता वापस लेने’ की अनुमति दी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *