SEBI Sends Notice to Paytm : मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने पेटीएम का संचालन करने वाली फिनटेक कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस के एमडी और सीईओ विजय शेखर शर्मा को नोटिस जारी किया है। ये नोटिस कर्मचारी स्टॉक विकल्पों पर दिया गया है।पेटीएम ने सोमवार को शेयर बाजार को दिए गए जवाब में कहा कि ये नोटिस कोई नए मामले में नहीं है और वो इस बारे में मार्केट रेग्युलेटर से संपर्क में है।
Read also-कंगना रनौत के बयान पर भड़के किसान नेता राकेश टिकैत, कहा- अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए काम करें
पेटीएम के फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के सालाना नतीजों के मुताबिक, कंपनी ने 2021-22 में एमडी और सीईओ विजय शेखर शर्मा को 2.1 करोड़ कर्मचारी स्टॉक विकल्प (ईएसओपी) जारी किए थे।सेबी ने एमडी और सीईओ शर्मा को ईएसओपी जारी किए जाने पर पेटीएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
Read also-देश भर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, इस्कॉन मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
पेटीएम ने शेयर बाजार को जवाब में कहा, ‘‘ये कोई नई बात नहीं है, क्योंकि कंपनी ने 31 मार्च, 2024 को खत्म तिमाही और पूरे साल के साथ-साथ 30 जून, 2024 को खत्म तिमाही के वित्तीय नतीजों में इस मामले पर साफ कर दिया है। कंपनी सेबी के साथ नियमित रूप से बातचीत कर रही है।’
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
