Bharat Jodo Nyay Yatra :केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस न्याय यात्रा में अन्याय होता देखकर कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहे हैं।अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के चिंतपूर्णी के दौरे पर हैं जहां उन्होंने जिला परिषद वार्ड के सेक्टर प्रभारियों के साथ बैठक की।चिंतपूर्णी में पत्रकारों से अनुराग ने कहा कि कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं की लिस्ट लंबी है। अब कांग्रेस के सहयोगी दल भी उनका साथ छोड़ रहे हैं। ममता बनर्जी राहुल गांधी को मिलने का समय नहीं दे रही हैं। इससे बड़ा अन्याय क्या हो सकता है?मंत्री ने कहा कि जो लोग मोहब्बत की दुकान’ के बारे में बात करते हैं, असल में वे नफरत बेच रहे हैं, इसलिए हर कोई उन्हें छोड़ रहा है। केवल उनके (कांग्रेस के) भ्रष्ट साथी उनके साथ हैं, बाकी लोग उन्हें छोड़ रहे हैं।
Read also-बजट 2024-25: राजस्थान के बाजरा किसानों को बीज पर सब्सिडी मिलने की उम्मीद
अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री: न्याय यात्रा में अन्याय होता देख उनके अपने सहयोगी छोड़कर जा रहे हैं। कभी कपिल सिब्बल जी ने छोड़ा, गुलाम नबी आजाद, मिलिंद देवड़ा लंबी लिस्ट है कांग्रेस के नेताओं की जो कांग्रेस को छोड़ कर चले गए। अब कांग्रेस के सहयोगी दल वो भी छोड़कर जा रहे हैं। ममता बनर्जी राहुल गांधी को मिलने का समय देती नहीं तो इससे बड़ा अन्याय और क्या होगा? ये जो मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं वहां नफरत का दिखता है इसलिए लोग इनसे दूर भाग रहे हैं और कांग्रेस के भ्रष्टाचारी साथी ही उनके साथ बचे हैं बाकी सब जा रहे हैं।”
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
