(अजय पाल) Seema Haider Sachin Meena Story: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर इन दिनो सुर्खियो में बनी हुई है। सीमा अपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने के लिए भारत आयी वही सीमा हैदर ने सचिन मीणा के साथ शादी का बात कबूली । हाल में सीमा हैदर व सचिन मीणा से जुडी बडी खबर सामने आयी बता दे कि सीमा हैदर के सुर्खियों में होने की वजह से परिवार को काम धंधे और खाने-पीने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
Read also -Mushroom For Weight Loss: नहीं घट रहा वजन तो डाइट में मशरूम को इस तरह करें शामिल,मिलेगा गजब का फायदा
सीमा को खाने के पड़े लाले – पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर प्रेमी सचिन मीणा इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं। बता दे कि सीमा हैदर की तबीयत खराब हो गई थी। मीडिया से परेशान होकर अब सचिन के परिवार में अपने गेट के बाहर एक पोस्टर चस्पा किया है। इस पोस्टर पर लिखा है, मीडिया प्लीज रिस्पेक्ट माई प्राइवेसी। साथ ही पोस्टर पर नीचे लिखा है- मीणा परिवार। ऑनलाइन गेम PUBG खेलने के दौरान सचिन और सीमा में दोस्ती हुई थी। दोस्ती ने प्यार का रूप ले लिया और सीमा अवैध रूप से अपने 4 बच्चों संग ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन के साथ रहने के लिए आयी थी ।
प्रापत जानकारी के अनुसार सीमा हैदर को भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में चार जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। उसके साथ सचिन को भी अवैध प्रवासी को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था ।
इस बीच सात जुलाई को दोनों को कोर्ट ने बेल दे दी थी। सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ गौतमबुद्ध नगर स्थित रबूपुरा इलाके में सचिन के घर में रह रही है। फिलहाल सीमा हैदर मामले में जांच अभी जारी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
