शाहरुख खान को मुम्बई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने रोका, भरना पड़ा 7 लाख का जुर्माना

Shah rukh khan latest news, शाहरुख खान को मुम्बई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग...

शाहरुख खान को मुम्बई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने रोक लिया है। बता दें की बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को मुम्बई एयरपोर्ट पर कस्टम ने रोक लिया। एयरपोर्ट पर तैनात एयर इंटेलिजेंस यूनिट यानी AIU के सूत्रों ने बताया कि शाहरुख शुक्रवार रात को अरब अमीरात के शहर शारजाह से आ रहे थे। उनके पास महंगी घड़ियों के कवर थे, जिनकी कीमत करीब 18 लाख रुपये थी। अब इन घड़ियों के लिए शाहरुख को 6.83 लाख रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकानी पड़ी।

बता दें शाहरुख खान प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से शुक्रवार रातमुंबई एयरपोर्ट पहुँचने के बाद T-3 टर्मिनल पर रात करीब 1 बजे रेड चैनल पार करते समय कस्टम ने शाहरुख खान और उनकी टीम को रोका था। जहां उनके बैग की जांच में Babun & Zurbk घड़ी, Rolex घड़ी के 6 डिब्बे Spirit ब्रांड की घड़ी, ऐपल सीरीज की घड़ियां मिलीं। साथ ही घड़ियों के खाली बॉक्स भी मिले थे।

एयरपोर्ट पर एक घंटे की कार्रवाई के बाद शाहरुख और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को जाने दिया गया, लेकिन शाहरुख के बॉडीगार्ड और बाकि टीम मेंबर्स को रोक लिया गया। कस्टम्स की प्रोसेस पूरी होने में शनिवार सुबह तक चली। सुबह करीब 8 बजे प्रोसेस पूरा होने के बाद ही कस्टम अधिकारियों ने छोड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार शाहरुख खान प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से देर रात मुंबई पहुंचे थे। यहीं T-3 टर्मिनल पर शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे कस्टम्स ने उन्हें रोका था। शाहरुख ने एजेंसियों की कार्रवाई में सहयोग किया और पेनाल्टी की रकम चुकाई। वहीं शनिवार सुबह करीब 5 बजे कस्टम ड्यूटी भरने के बाद उन्हें जाने दिया गया। इस दौरान पठान अभिनेता को एक बड़े छाते से अपना चेहरा छिपाते हुए देखा गया। अभिनेता को कैजुअल कपड़ों में देखा गया और वह जल्दी से अपनी कार में बैठ गए।

Read also: बॉक्स ऑफिस सुपरहिट कन्नड़ फिल्म कंतारा कब होगी ओटीटी पर रिलीज़

बता दें की शाहरुख खान को शारजाह के एक्सपो सेंटर में आयोजित पुस्तक मेले में शुक्रवार को ग्लोबल आइकॉन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नैरेटिव अवार्ड से सम्मानित किया गया। जहां अभिनेता को लेखन और रचनात्मकता के क्षेत्र में सांस्कृतिक दृश्य और प्रजनन क्षमता में उनके योगदान के लिए पुरस्कार मिला। शारजाह कार्यक्रम के दौरान, शाहरुख ने एक दिल को छू लेने वाला भाषण भी दिया, जिसमें लिखा था, “हम सभी, चाहे हम कहीं भी रहें, हम किस रंग के हैं, हम किस धर्म का पालन करते हैं या हम किन गीतों पर नृत्य करते हैं … प्रेम, शांति की संस्कृति में पनपते हैं। और करुणा। ”

बता दें की शाहरुख खान अगली बार पठान में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगे। पठान अगले साल जनवरी में रिलीज होने की संभावना है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *