Ma:harashtra news: महाराष्ट्र में मचे सियासी संग्राम के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी NCP सांसद सुप्रिया सुले ने बड़ा बयान दिया है। सुले ने दावा किया है कि अगले 15 दिन में दो राजनीतिक विस्फोट होने वाले हैं। सुप्रिया ने कहा कि एक विस्फोट दिल्ली में होगा तो दूसरा विस्फोट महाराष्ट्र में होगा । सुप्रिया का यह बयान ऐसे समय में आया है जब नेता प्रतिपक्ष अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें सामने आ रही हैं।
सुले के बयान के बाद महाराष्ट्र में राजनीति गलियारों में कयासों का दौर शुरु हो गया है। सुप्रिया से जब पूछा गया कि अजीत दादा कहां हैं? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, आप सभी चैनल वाले अपनी यूनिट अजित दादा के पीछे लगा लें। प्रदेश में कई समस्याएं हैं,राज्य में गलत तरीके से काम हो रहा है, एक कार्यक्रम रद्द करने से ऐसा कुछ नहीं होगा।
Read also –Atiq Ahmed Shot Dead पुलिस ने अतीक और अशरफ के हत्यारों पर क्यों नहीं चलाई गोली ?
पवार के बीजेपी में जाने की अटकले
आपको बता दें कि उध्दव गुट के नेता के दावे के बाद अटकले तेज हो गई हैं। कि एनसीपी नेता अजित पवार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। NCP सुप्रीमो शरद पवार और सांसद सुप्रिया सुले की कुछ दिनों पुणे में एक रैली थी जिसमें अजित पवार भी शामिल नहीं हुए। इसके बाद उनके बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गईं। Maharashtra news
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
