Shardiya Navratri 2025: मां दुर्गा को प्रसन्न करने के 10 अचूक उपाय, मिलेगा संकटों से छुटकारा

Shardiya Navratri 2025, Navratri Upay 2025, 7 remedies to please Goddess Durga, maa durga, shardiya navratri 2025,

Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) हिन्दू धर्म का एक प्रमुख और पावन पर्व है. इस पर्व में देवी दुर्ग के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती हैं ये पर्व मां के नौ स्वरूपों की आराधना और उपासना के लिए मनाया जाता हैं यह पर्व अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से लेकर नवमी तिथि तक मनाया जाता है। इसे “शक्ति की आराधना का पर्व” भी कहा जाता है.जो शांति के लिए खतरा पैदा करने वाली बुराइयों और राक्षसी ताकतों का नाश करती हैं. हिन्दू धर्म में ये भी मान्यता हैं कि सच्चे मन से मां की आराधना करते हैं तो मन चाही इच्छा पूरी हो जाती हैं .Shardiya Navratri 2025

Read also- America: चाबहार पोर्ट को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिया बयान, कहा-अध्ययन कर रहे हैं

आपको बता दें कि मां दुर्गा अंधकार और अज्ञानता से रक्षा करती हैं और भक्तों को ज्ञान, मोक्ष व कल्याण प्रदान करती हैं और साथ ही बुरी शक्ति का नाश करती हैं आपने देखा होगा कि मां दुर्गा को अक्सर महिषासुर का वध करते हुए दर्शाया जाता हैं, मां के नौ रूपों की विशेष पूजा की जाती हैं जो जो शारदीय नवरात्रि के दौरान होती है. इसलिए मां दुर्गा को खुश करने के उपाय जानें.Shardiya Navratri 2025 Shardiya Navratri 2025

मां को कैसे करें प्रसन्न – आपको बता दें कि मां दुर्गा की सच्चे और निस्वार्थ भाव से पूजा करनी चाहिए. मां को खुश करने के लिए नियमित पूजा पाठ के साथ ही मंत्र जप, दान और विशेष भोग लगाना चाहिए. पूजा में घी का दीपक जलाएं, लाल फूल और श्रृंगार अर्पित करें और देवी को खीर का भोग लगाएं.आपको बता दे कि मां को प्रसन्न करने के लिए नौ दिन नवार्ण मंत्र ‘ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै’ मंत्र का जाप करें, नवरात्र में उपवास रखें और अष्टमी-नवमी पर कन्या पूजन करें. पूजा के बाद आरती करें और दान-दक्षिणा दें.Shardiya Navratri 2025Shardiya Navratri 2025Shardiya Navratri 2025

Read also- Kerala: सोनिया और प्रियंका गांधी ने वायनाड में किसानों की समस्याएं सुनीं

मां दुर्गा को प्रसन्न करने के 10 उपाय

  1. नियमित रूप से पूजा करें-रोजाना सुबह और शाम को घी का दीपक जलाकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करें.
  2. उपवास रखें- संभव हो तो नवरात्रि के 9 दिनों का उपवास रखें और मन को शांत रखें.
  3. अखंड ज्योत जलाएं-नवरात्रि में घर में मां दुर्गा की अखंड ज्योति जलाएं, जिससे दीपक कभी बुझने न पाए.
  4. नवार्ण मंत्र का जाप-‘ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै’ मंत्र का रोजाना जाप करें.
  5. लाल आसन का प्रयोग-मां दुर्गा को लाल रंग प्रिय है, इसलिए पूजा के दौरान लाल रंग के आसन का प्रयोग करें.
  6. गुड़हल के फूल चढ़ाएं –मां दुर्गा को गुड़हल (या देवी फूल) जैसे लाल रंग के फूल अर्पित करें.
  7. खीर का भोग लगाएं-मां दुर्गा को खीर का भोग लगाएं. यह उन्हें अति प्रिय है और इससे धन-समृद्धि आती है.
  8. कन्या पूजन करें-अष्टमी या नवमी के दिन 5 या 7 कन्याओं का पूजन करें, उन्हें भोजन कराएं और उपहार दें.
  9. श्रृंगार का सामान अर्पित करें-मां दुर्गा को लाल रंग की चुनरी और श्रृंगार का सामान भेंट करें.
  10. आरती और दान करें-पूजा के अंत में देवी की आरती करें और जरूरतमंदों को दान-दक्षिणा दें

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *