सेंसेक्स 56 और निफ्टी 20 प्वाइंट गिर कर हुए बंद

Share Market: Sensex closed down by 56 points and Nifty by 20 points. Sensex closing bell, share market closing, sensex, nifty, share market news and updates, Business News in Hindi, Business Diary News in Hindi, Business Diary Hindi News, #sensex, #sharemarket, #sharebazar, #stockmarket, #stockmarketnews, #nifty, #Business, #hindenburg-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Share Market: इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार 12 अगस्त को बहुत ज्यादा हलचल देखने को मिली। बाजार बंद होने पर इंट्राडे कारोबार के दौरान हुई बढ़त कम हो गई। अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट की वजह से इन्वेस्टर चौकन्ने हो गए हैं। रिपोर्ट में सेबी चेयरपर्सन और उनके पति पर बरमूडा और मॉरीशस में ऑफशोर फंड में अघोषित इन्वेस्टमेंट का का आरोप लगाया गया है। Share Market:

Read Also: तय समय से पहले हरियाणा में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, अलर्ट मोड में नायब सरकार

बता दें, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 56 अंक टूटकर 79,648 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 20 प्वाइंट गिर कर 24,347 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक से अडाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, भारतीय स्टेट बैंक और नेस्ले इंडिया सबसे ज्यादा लुढ़के और एक्सिस बैंक, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा बढ़त में रहे। मीडिया, एफएमसीजी और पीएसयू बैंकों ने बाजार को नीचे खींचा, जबकि टेलीकॉम, आईटी, रियलिटी और मैटल के शेयरों ने बाजार की रफ्तार बढ़ाई।

Read Also: Uttarakhand: सचिवालय में लगे स्टॉलों का शुभारंभ कर CM धामी बोले- “सशक्तिकरण की राह पर अग्रसर मातृशक्ति”

एशियाई बाजार मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए। हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग और सियोल का कोस्पी बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट के साथ। जापानी बाज़ार छुट्टी की वजह से बंद था। यूरोपीय बाजार मिलेजुले रुख पर कारोबार कर रहे थे, जबकि वॉल स्ट्रीट 14 अगस्त को जारी होने वाले अमेरिकी इन्फ्लेशन के आंकड़ों से पहले शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 406 करोड़ रुपये से ज्यादा की इक्विटी खरीदी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *