Share Market Today: शेयर मार्केट में शानदार बढ़त, सेंसेक्स में 391 अंक की बढ़ोतरी

Share Market Today: Great rise in share market, Sensex increased by 328.54 points, Share Market Today,Share Market Open Today, Share Market Today, stock update, stock, share update, sensex,nifty,bse,nse,stock market today,indian stock market,Sensex,sensex today,nifty 50,nifty 50 today,markets,markets news, #sharemarket, #stockmarket, #shares, #stocks, #sensex, #nifty, #niftyfifty-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Share Market Today: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी आई और एनएसई निफ्टी दोपहर के कारोबार के दौरान अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 391.25 अंक चढ़कर 80,351.64 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 112.65 अंक की बढ़त के साथ 24,433 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर रहा।

Read Also: Jammu-Kashmir: आतंकी हमले में शहीद हुए पांचो जवानों को CM धामी ने दी श्रद्धांजलि

बता दें, सेंसेक्स में लिस्टिड कंपनियों में से मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर में छह फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, लार्सन एंड टूब्रो और टाटा मोटर्स के शेयर भी फायदे में रहे। रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिन्द्रा बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील और टेक महिन्द्रा के शेयरों को नुकसान हुआ। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हॉन्गक़ॉन्ग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढत के साथ बंद हुए थे।

Read Also: FIR Registered Against Virat’s Pub: कोहली के पब पर पुलिस का शिकंजा, one8 पब पर FIR दर्ज

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 85.72 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में सोमवार को लिवाल रहे और 60.98 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *