अमन पांडेय : शाहरुख खान की फिल्म पठान का ट्रेलर अभी कुछ दिन पहले ही आया है। रिलीज के बाद से ही ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हुई है। सोशल मीडिया यूजर्स इसके बारे में बात करते नहीं थक रहे हैं। अब दुबई के फेमस बुर्ज खलीफा पर फिल्म पठान के ट्रेलर को दिखाया जाएगा । पठान फिल्म को देखने के लिए हर एक फैन को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। क्यों की लंबे समय के बाद शारुख खान बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है। ये पहली बार है जब किंग खान रोमांस नहीं बल्की एक्शन करते हुए नजर आने वाले है। पठान को लेकर दर्शकों के बड़ी उम्मीदें है। इसे भारत की अबी तक की सबसे बड़ी एक्शन करते हुए नजर आने वाले है। इस फिल्म को भारत की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बताया जा रहा है।इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों मिडल ईस्ट में है। वो इंटरनेशनल लाग टी 20 का हिस्सा बनने के लिए पहुंचे है। यश राज फिल्म्स ने इस बात की पुष्टि की है कि शाहरुख खान बुर्ज खलीफा पर अपनी पिल्म पठान के ट्रेलर को चलते देखेंगे। इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूशन के वाइस प्रेसीडेंट नेल्सन डीसूजा ने इस बारे में बात की और कहा ,पठान हमारे समय वो फिल्म है जिसका इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। ऐसी फिल्म को दर्शकों के सामने ग्रैड अंदाज में रखा जाना बनता है।हम ये बताते हुए बेहद खुश हैं कि दुबई, शाहरुख खान को सेलिब्रेट करेगा । इसके लिए उनकी फिल्म ओथाना का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर दिखाया जाएगा ।
Read also:आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एलजी ऑफिस के बाहर किया विरोध प्रदर्शन
UAE में भी शाहरुख खान के ढ़ेरों फैंस
उन्होंने आगे कहा, हम इस बात से खुश हैं कि शाहरुख खान, जो अभी इंटरनेशनल लीग टी 20 के लिए UAE में है, दुनिया की सबसे खूबसूरत बिल्डिंग पर इसे देखने के लिए समय निकालेंगे । UAE में शाहरुख खान की शानदार फैन फॉलोइंग है और हम मानते है कि ये कदम पठान की आज के समय में चल रही हाइप को बढाने का काम करेगा । फैंस और दर्शकों का इस ट्रेलर को प्यार देने के लिए शुक्रिया । उन्हीं की वजह से ये मुमकिन हो रहा है । फिल्म पठान में शाहरुख खान की खान के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया जैसे स्टार्स होंगे. ये फिल्म 25 जनवरी को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषा मे रिलीज हो रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
