दिल्ली से एक बडी खबर सामने आ रही है दमदार खिलाड़ी त्रषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया है। ऋषभ पंत की कार का दिल्ली से घर लौटते समय एक्सीडेंट हुआ। ये हादसा रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर हुआ जो कि काफी भयंकर था। इस दुर्घटना में पंत की BMW कार जलकर राख हो गई है तो वहीं कहा जा रहा है कि पंत को पैर और पीठ में चोट आई है और उन्हें इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना पाते ही खानपुर विधायक उमेश कुमार पंत का हाल जानने अस्पताल पहुंचे हैं।
25 साल के क्रिकेटर की प्लास्टिक सर्जरी होगी ऐसा कहा जा रहा है, हालांकि इस बारे में कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल अभी पंत को कहां-कहां चोट लगी है और उनके साथ कार में कौन था? ये हादसा कैसे हुआ? इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उसमें पंत के शरीर पर कई जगह जख्म नजर आ रहे हैं। फिलहाल, उनकी जांच की जा रही है।
Read also:नहीं रहीं हीराबा, पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक की लहर
तेज रफ्तार में होने की वजह से कार लगभग 200 मीटर तक घिसटने के बाद रुकी। इसके बाद उसमें आग लग गई। बताया गया है कि मौके पर पहुंचे राहगीरों ने किसी तरह शीशे तोड़कर ऋषभ पंत को बाहर निकाला। जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें नारसन से रुड़की की ओर करीब आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित सक्षम हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। ऋषभ पंत जिस मर्सिडीज कार से अपने घर लौट रहे थे, उसका नंबर डीएल 10 सीएन 1717 है। हादसे के बाद पंत की कार से कुछ पैसे भी गिर गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने उठा लिया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
