शोक और संताप को समेटे पीएम ने निभाया प्रधानमंत्री का बखूबी कर्तव्य

PM Modi Latest News, शोक और संताप को समेटे पीएम ने निभाया प्रधानमंत्री का ....

एक राजा को किसी भी परिस्थिति में अपने कर्तव्यों का पालन करते रहना चाहिए। ऐसा ही एक कर्तव्य है ‘राजधर्म’। जिसे आज प्रधानमंत्री ने बखूबी निभाया है। शोक और अपार पीड़ा को समेटे हुए पीएम ने अपने कर्तव्य का पालन किया है। सुबह ही मां हीरा बेन के निधन हो जाने से उन्हें गहरा आघात लगा। मां को मुखागिन दिया औऱ चिता अभी जल ही रही थी कि पीएम को अपने कर्तव्य पथ पर लौटना पड़ा। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता में हावड़ा न्यू-जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

पीएम ने भारी मन से तो सबसे पहले कहा कि आज मुझे आप सब के बीच रूबरू होना था, लेकिन निजी कारणों की वजह से मैं आप सब के बीच नहीं आ पाया हूं। इसके लिए क्षमा चाहता हूं। देश की आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ में देश ने 475 ‘वंदे भारत ट्रेन’ शुरू करने का संकल्प लिया था। आज इसी में से एक हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली ‘वंदे भारत’ शुरू हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उसे देश को समर्पित किया। यह वंदे भारत ट्रेन एक जनवरी से बंगाल के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी रूट तक का सफर तय करेगी।

Read also:नहीं रहीं हीराबा, पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक की लहर

इस वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन में हर तरह की आधुनिक सुविधाएं होंगी। वंदे भारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक का सफर लगभग 7.5 घंटे में पूरी करेगी। वहीं वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने अपना संबोधन भी दिया। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की पुण्य धरती को आज मेरे लिए नमन करने का असवर है। बंगाल के कण-कण में आजादी का इतिहास समाया हुआ है। जिस धरती से ‘वंदे मात्रम’ का जयघोष हुआ वहां से ‘वंदे भारत’ को हरी झंडी दिखाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *