(प्रियांशी श्रीवास्तव): दुनिया में बढ़ती आबादी गंभीर विषय तो पहले से ही बना हुआ है। तो वहीं बेहद जरूरी खबर सामने आई है कि दुनिया की आबादी बढ़कर 8 अरब हो गई है। जो कि ये आकड़े चौकाने वाले हैं ।दुनिया में किसी भी देश के लिए बढ़ती आबादी एक चिंताजनक मुद्दा है। बढ़ती जनसंख्या मुश्किलों को पैदा करती है। आम जनजीवन को दुर्गम बना देती हैं ।
विश्व में मानव का इतना बड़ा परिवार हो गया है कि आने वाली सालों में खाद्यान्न समेत तमाम जरूरतों की किल्लत भी देखने को मिल सकती है। हालांकि एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इसी सदी में एक दौर ऐसा भी आएगा, जब आबादी की ग्रोथ स्थिर हो जाएगी और फिर गिरावट भी देखने को मिलेगी। लेकिन बीते 48 सालों में आबादी में जो इजाफा हुआ है, वह चौंकाने वाला है।
Read also: जैक्लिन फर्नाडीज को जेल या बेल, आज आएगा फैसला
दुनिया की आबादी 1974 में 4 अरब ही थी, जो अब 8 अरब के पार हो गई है। 1950 में तो दुनिया की आबादी महज ढाई अरब ही थी। यही नहीं 2086 ऐसा साल होगा, जब इस दुनिया में 10.6 अरब के पार इंसानों की आबादी हो जाएगी। 2023 की शुरूआत में भारत आबादी में पहले नंबर पर पंहुच जाएगा औऱ चीन दूलरे नंबर पर होगा । ये भी कहा जा सकता है कि आने वाले समय में पूरी दूनिया की आबादी बढ़ती रहेगी । संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के राहेल स्नो ने बताया कि हालांकि 1960 के दशक की शुरुआत में चरम के बाद, दुनिया की जनसंख्या वृद्धि दर में गिरावट आई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
