दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी को एक बड़ा झटका लगा है जिस पर ठगी के गंभीर आरोपों में में घिरती हुई नजर आ रही है इन आरोपो में अमेजन के साथ ही फ्लिफकार्ट समेत कई अन्य दिग्गज कंपनिया भी शामिल है । जिन पर अवैध करीके से आॉनलाइन दवाओं की ब्रिक्री करने का आरोप लगा है अमेजन, फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस वाली कपंनियो को डीसीजीआई यानी भारत के औषधि महानियंत्रक की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। Online Sale
Read also: पूर्व मंत्री मांगेराम के बेटे के आत्महत्या मामले में परिवार ने की सीबीआई जाँच की मांग
बता दें कि जारी की गई कारण बताओ नोटिस में 2 दिन के अंदर ही कारण देने के लिए कहा गया है डीसीजीआई वीजी सोमानी ने कारण बताओ नोटिस में दिल्ली हाईकोर्ट के एक आदेश का हवाला दिया। यह बिना लाइसेंस के दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाता है।नोटिस के अनुसार, डीसीजीआई ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आवश्यक कार्रवाई और अनुपालन के लिए मई और नवंबर, 2019 में आदेश भेजा था। 3 फरवरी को एक बार फिर यह आदेश जारी किया गया। नोटिस में कहा गया है, ‘आदेश के बावजूद ये कंपनियां बिना लाइसेंस के इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाई गईं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

