उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में SUV-ऑटो की टक्कर में 5 की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

Shravasti Accident: 5 killed, 6 seriously injured in SUV-auto collision in Shravasti, Uttar Pradesh, Shravasti road accident, National Highway 730 accident, Ikouna police station area, collision between tempo and Xylo, painful road accident, Mohanipur accident, five dead, six injured, Uttar Pradesh Police, Shravasti Police, Shravasti road accident, National Highway 730 accident, Ikouna police station area, collision between tempo and Xylo, painful road accident, Mohanipur accident, five dead, six injured, Uttar Pradesh Police, Shravasti Police, #shravasti, #RoadAccident, #NationalHighway, #accident, #accidentnews, #UttarPradesh, #UPPolice, #policeman

Shravasti Accident: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में शनिवार 29 नवंबर को एक तेज रफ्तार एसयूवी ने एक ऑटो रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे खाई में गिर गए। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में एक महिला समेत छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read Also: भारी बारिश की वजह से चेन्नई के कई इलाकों में भरा पानी, एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही बंद

एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि ये घटना दोपहर करीब 12 बजे बहराइच-श्रावस्ती मार्ग पर गिलौला और इकौना के बीच हुई। उन्होंने पीटीआई वीडियो को बताया कि बहराइच से इकौना की ओर सामान्य गति से जा रहे यात्रियों से भरे ऑटोरिक्शा को 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से जा रहे वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो हवा में उछलकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा, जबकि एसयूवी भी संतुलन खोकर उसी खाई में जा गिरी।

Read Also: संभल में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक, सपा सांसदों को दौरा करने से रोका

अधिकारी ने बताया कि ऑटो में चालक समेत 9 लोग और कार में दो लोग सवार थे। ऑटो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन की इकौना सीएचसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। चौरसिया ने बताया कि बाकी छह घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान लल्लन पांडेय (42), अयोध्या प्रसाद (60), रफीक (50), मुरलीधर (42) और ननके यादव (30) के तौर पर की है। घायलों में एक महिला और पांच पुरुष हैं। एसपी ने बताया कि अस्पताल प्रशासन को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने को कहा गया है। पुलिस ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *