Cyclone Fangal: चक्रवात फेंगल के असर की वजह से चेन्नई में सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण शनिवार 30 नवंबर को उत्तरी चेन्नई के इलाकों में जगह-जगह पानी भर गया। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तमिलनाडु और पुडुचेरी में शनिवार देर शाम तक चक्रवात के पहुंचने का अनुमान है।
Read Also: आतिशी खुद करेंगी BJP का चुनाव प्रचार, नहीं उतारेंगी विजेन्द्र गुप्ता के खिलाफ अपने उम्मीदवार?
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक बालचंद्रन ने कहा है कि फिलहाल चक्रवात फेंगल पुडुचेरी से लगभग 100 किलोमीटर उत्तर-पूर्व और चेन्नई से 100 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है। उनके मुताबिक मौजूदा वक्त में ये 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और इसके शनिवार शाम को इसके पुडुचेरी के पास से गुजरने की उम्मीद है जिसमें कुछ घंटे लगेंगे। उन्होंने कहा कि चक्रवात को पार करते वक्त हवा की रफ्तार 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी।
चक्रवाती तूफान फेंगल’ के असर से चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, कल्लाकुरिची, कुड्डालोर जिलों और आंध्र प्रदेश के पुडुचेरी और पड़ोसी नेल्लोर और तिरुपति इलाकों में भारी बारिश हुई। चेन्नई हवाई अड्डे पर दोपहर साढ़े बारह बजे से शाम सात बजे तक परिचालन स्थगित कर दिया गया। टैक्सीवे एरिया में पानी भरा हुआ दिख रहा है।
Read Also: वाराणसी में रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लगी आग, 150 से ज्यादा दोपहिया गाड़ियां जलकर खाक
चेन्नई एयरपोर्ट की तरफ से एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया है कि चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ और आईएमडी की तरफ से पूर्वानुमानित उच्च क्रॉसविंड के मद्देनजर, हितधारक एयरलाइनों की उठाई गई सुरक्षा चिंताओं के बाद, चेन्नई एयरपोर्ट का संचालन 30.11.2024 (आज) को 1230 बजे से 1900 बजे तक निलंबित रहेगा। हम यात्रियों को सलाह देते हैं कि वे अपनी उड़ानों के बारे में अपनी संबंधित एयरलाइनों से जांच लें। एयरपोर्ट अधिकारियों ने शहर में परिवहन दिक्कतों को देखते हुए यात्रियों को अलग-अलग हिस्सों में ले जाने के लिए खास बसों का इंतजाम किया है।