हरियाणा में कुंवारों को भी मिलेगी पेंशन, रकम का अभी ऐलान नहीं

(आकाश शर्मा)- HARYANA GOVERNMENT UPDATE- हरियाणा में जल्द ही 45 से 65 वर्ष के कुंवारों लोगों को पेंशन मिलेगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐलान किया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार  इस योजना पर विचार कर रही है।

देश के कई राज्यों में विधवाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों और ट्रांसजेंडर को पेंशन दी जा रही है। इस बीच हरियाणा एक नई पेंशन स्कीम को लेकर सुर्खियों में आ गई। सरकार अब कुंवारों को भी पेंशन देगी। राज्य सरकार में पहले से विधवाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों,ट्रांसजेंडर और बौने लोगों को पेंशन मिल रही है।

Haryana CM takes cognisance of raw deal to MLAs by officials : The Tribune  India

दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल के कमलपुरा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार 45 से 65 के वर्ष के अविवाहित लोगों को पेंशन देने की योजना बना रही है। जल्द ही इस योजना को लागू करेंगे। पेंशन उन्हीं कुंवारों को मिलेगी, जिनकी सालाना इनकम 1.80 लाख से कम होगी। सीएन ऑफिस की तरफ से तैयार रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना से राज्य के सवा लाख कुंवारों को पेंशन का लाभ मिलेगा।

Reads also-संसदीय समिति ने UCC पर की अहम बैठक, विधि आयोग-विधि मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री की अफसरों के साथ मीटिंग हो गई। एक महीने के भीतर हरियाणा सरकार इस योजना को लागू करने की तैयारी में है। योजना लागू होने के बाद हरियाणा ऐसा करने वाला पहला राज्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *