Read also-KBC: कौन बनेगा करोड़पति जल्द होगा टेलीकास्ट, अमिताभ बच्चन ने शुरु की शूंटिग
विपक्ष ने संसद के अंदर भी SIR को लेकर जोरदार हंगामा किया,जिसके चलते कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी।वही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष से शांत रहने की अपील की, लेकिन हंगामा नहीं थमा।दूसरी ओर, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि SIR का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए इस पर संसद में चर्चा नहीं हो सकती।इस बीच, सत्तारूढ़ एनडीए ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपनी रणनीति पर मंथन किया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में हुई एनडीए फ्लोर लीडर्स की बैठक में उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर चर्चा हुई है। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ,बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू और अन्य वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे है।बाद में केंद्रीय संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी है कि बैठक में उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम तय करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा को अधिकृत किया गया है।SIR:
Read also- Uttarkashi: धराली गांव में सेना को मिली बड़ी सफलता, 70 लोगों को किया रेस्कयू
उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही है, क्योंकि गठबंधन के पास निर्वाचक मंडल में बहुमत है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज 7 अगस्त से शुरू हुई है और उम्मीदवार की घोषणा 21 अगस्त तक होनी है।बहरहाल संसद में गतिरोध और विपक्ष के प्रदर्शन के बीच सरकार ने विधायी कामकाज को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि, विपक्ष ने साफ कर दिया है कि SIR के मुद्दे पर वह पीछे नहीं हटेगा। ऐसे में आने वाले दिनों में संसद का माहौल और गर्म रहने की संभावना है।SIR: