Delhi News: दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार 24 जून की शाम दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-5 इलाके में एक फैक्ट्री में आग लग गई। डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि घटना की सूचना शाम करीब 7:25 बजे रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद एक परिसर से मिली। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है।
Read Also: 282 भारतीय नागरिकों का एक और जत्था लेकर विशेष उड़ान पहुंची दिल्ली
अधिकारी ने बताया कि लोगों ने बताया कि अंदर कुछ लोग थे और कोई हताहत हो सकता है। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान जारी है, ताकि पता लगाया जा सके कि कोई हताहत हुआ है या नहीं। गर्ग ने बताया कि आग बुझाने के लिए 16 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।