Pollution Diseases in India: एनसीआर में प्रदूषण बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण के कारण लोगों में कई प्रकार के जानलेवा रोग हो रहे है। हाल में हेल्थ एक्सपर्ट ने चौंकाने वाला खुलासा किया और बताया प्रदूषण के कारण डायबिटीज भी हो सकता है. इस बारे में एक रिसर्च भी हो चुकी है।
Read also-गौतम अडाणी के खिलाफ लगाए गए आरोपों की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए- संजय सिंह:
दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण- दिल्ली की वायु गुणवत्ता में गुरुवार सुबह थोड़ा सुधार दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता सूचकांक 379 था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है।हालांकि दिल्ली की वायु गुणवत्ता पूर्व सूचना प्रणाली के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को वायु गुणवत्ता “गंभीर” श्रेणी में रह सकती है। शनिवार को गुणवत्ता में सुधार हो सकता है और ये “बहुत खराब” श्रेणी में आ सकती है।रिपोर्ट में कहा गया है कि दिन में धुंध में कमी आएगी। उत्तर-पश्चिम दिशा से हवा की रफ्तार छह से 12 किमी प्रति घंटे हो सकती है।
Read also-Politics: सावनेर विधानसभा सीट से आशीष देशमुख बोले- राज्य में बीजेपी का मुख्यमंत्री बनेगा
तापमान में हुई गिरावट- बुधवार को देश की राजधानी में एक्याआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 426 के साथ गंभीर श्रेणी में बना हुआ है।तापमान में गिरावट के साथ-साथ बुधवार को घना कोहरा छाया रहा। इससे सुबह साढ़े आठ बजे तक विजिबिलिटी घटकर 500 मीटर रह गई।सुबह ह्यूमिडिटी का लेवल 84 फीसदी रहा। दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार सुबह नौ बजे एक्यूआई 426 था।
डायबिटीज का खतरा बढ़ा- वायु प्रदूषण से डायबिटीज विकसित होने का खतरा बढ़ सकता है.आपको बता दें कि पार्टिकुलेट मैटर और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड जैसे प्रदूषक आपके शरीर के शुगर लेवल को कंट्रोल करने की क्षमता में पर गंभीर असर डाल सकते है ये खून में मिल जाते हैं, जिससे इंसुलिन रजिस्टेंस हो सकता है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter