Bahraich Violence : उत्तर प्रदेश के बहराइच में सोमवार को हिंसा बढ़ने के बाद सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। हिंसा में घरों, शोरूम और दुकानों को आग लगा दी गई। सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे।पुलिस ने इस मामले में एक शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। गांव में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मामले में करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया।बहराइच में सामुदायिक हिंसा के दौरान 22 साल के लड़के की मौत हो गई थी।
Read also-Bahraich: मूर्ति विसर्जन के दौरान बहराइच में मचा बवाल, गोलीबारी में 1 युवक की दर्दनाक मौत
इंटरनेट सेवाएं बंद- बहराइच में फिलहाल हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. बौखलाए हुए प्रदर्शनकारी जगह-जगह आग लगा रहे हैं. ऐसे में पुलिस लोगों को काबू करने की कोशिश कर रही है. लेकिन अब तक हालात काबू में नहीं हैं।आपको बता दे कि राज्य में बिगडते हालात को देखकर प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. यहां हालातों को काबू करने की कोशिश जारी है, भारी संख्या में पुलिस बल सड़कों पर मौजूद है.
Read also-Drug Raid: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गुजरात के अंकलेश्वर से जब्त की पांच हजार करोड़ की ड्रग्स
मूर्ति विसर्जन के दौरान बहराइच में मचा बवाल
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में जुलूस के दौरान दो समुदायों में टकराव हो गया। रविवार को महसी के महाराजगंज इलाके में जुलूस के दौरान संगीत बजाने को लेकर हुए सांप्रदायिक टकराव में गोली लगने से 22 साल के युवक की मौत हो गई।पथराव और गोलीबारी में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। ये घटना उस समय हुई जब जुलूस विसर्जन के लिए देवी दुर्गा की मूर्ति लेकर महाराजगंज बाजार से गुजर रहा था। बहराइच में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर जारी तनाव सोमवार को बढ़ गया। लोगों ने यहां घरों, शोरूमों और दुकानों में आग लगा दी गई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter