Smartphone Sales: भारत का स्मार्टफोन बाजार अप्रैल-जून, 2025 तिमाही में मात्रा के लिहाज से सालाना आधार पर आठ फीसदी बढ़ा और मार्च तिमाही की सुस्ती से उबरने में सफल रहा।शोध संस्था काउंटरपॉइंट की मासिक रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है।काउंटरपॉइंट ने बुधवार को एक रिपोर्ट में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में एप्पल के आईफोन 16 मॉडल की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई।रिपोर्ट के मुताबिक, आलोच्य तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार बिक्री मात्रा के लिहाज से आठ फीसदी की दर से बढ़ा जबकि बिक्री मूल्य के आधार पर ये बढ़ोतरी 18 फीसदी की रही.Smartphone Sales
Read also-कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, शिवपुरी में राहत और बचाव के काम में मदद के लिए बुलाई गई सेना
रिपोर्ट कहती है कि नए फोन मॉडल की पेशकश में 33 फीसदी की बढ़ोतरी, आक्रामक विपणन रणनीतियों और गर्मियों की ‘सेल’ के दौरान आकर्षक छूट, आसान मासिक किस्तें और लुभावने ऑफर से इस बिक्री को तेजी मिली।खासतौर पर मध्यम एवं प्रीमियम खंड में इसका असर अधिक देखने को मिला।मात्रा के लिहाज से स्मार्टफोन ब्रांड वीवो 20 फीसदी हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर रहा जबकि सैमसंग (16 फीसदी), ओप्पो (13 फीसदी), रियलमी (10 फीसदी) और शाओमी (आठ फीसदी) उसके पीछे रहे। बिक्री मूल्य के लिहाज सेसैमसंग और एप्पल ने 23-23 फीसदी की समान हिस्सेदारी के साथ अग्रणी स्थान बनाया।इनके बाद वीवो (15 प्रतिशत), ओप्पो (10 प्रतिशत), रियलमी (छह प्रतिशत) और वनप्लस (चार प्रतिशत) रहे.Smartphone Sales
Read also-AP Liquor Scam: तेलंगाना में एसआईटी ने आंध्र प्रदेश के शराब घोटाले से जुड़े छापे में 11 करोड़ रुपये जब्त किए
काउंटरपॉइंट के वरिष्ठ शोध विश्लेषक प्राचीर सिंह ने कहा कि देश में खुदरा महंगाई छह साल के निचले स्तर पर आने, नीतिगत रेपो दर में कटौती और आयकर राहत उपायों से उपभोक्ता धारणा और खर्च करने की प्रवृत्ति में वृद्धि हुई है।उन्होंने कहा कि इस सकारात्मक परिवेश में अल्ट्रा-प्रीमियम (45,000 रुपये से अधिक कीमत) श्रेणी के स्मार्टफोन बाजार में 37 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई, जो सभी मूल्य श्रेणियों में सबसे तेज है। काउंटरपॉइंट ने कहा कि इस वृद्धि के साथ भारत ने मूल्य के लिहाज से अबतक का सर्वश्रेष्ठ दूसरी तिमाही प्रदर्शन दर्ज किया, जबकि औसत बिक्री मूल्य (एएसपी) भी रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया.Smartphone Sales
			