मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्रालय की गिनाई उपलब्धियां

(प्रदीप कुमार)- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज प्रेस कांफ्रेंस की। इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान स्मृति ईरानी ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियां गिनवाई और कहा कि आज सरकार में महिलाओं को संरक्षण है।
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्रालय की उपलब्धियां गिनाई। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश की हर आंगनवाड़ी को स्मार्ट फोन से जोड़ा है और अब तक 11 लाख स्मार्ट फोन वितरित किए जा चुके हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हमने पोषण ट्रैकर नामक एक व्यवस्था स्थापित की, जिसके चलते 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि खुद को घोषणाओं तक सीमित रखने वाली कांग्रेस सरकार ने, महिला सुरक्षा के लिए एक भी ऑपरेशनल प्रोजेक्ट नहीं किया केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि आज हमारे 9 वर्षों के कार्यकाल में हमारे मंत्रालय ने, निर्भया फंड के अंतर्गत राज्य सरकारों और भारत सरकार के अन्य प्रकल्पों के साथ 12 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाया है।

Read also – मोदी सरकार के 9 साल: ‘भारत किसी के बहकावे में नहीं आता’, चीन पर तंज कसते हुए बोले जयशंकर

मंत्रालय के आगे का विज़न पेश करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी के निर्देशों पर देश के हर जिले में महिला संरक्षण सेंटर बनाने की प्रक्रिया जारी है।वर्तमान में ऐसे 733 सेंटर क्रियाशील हैं और 300 और सेंटर्स खोलने का बजट केंद्र सरकार ने सुनिश्चित कर दिया है केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आज हमारे देश में 34 से ज्यादा ‘महिला हेल्पलाइन’ काम कर रही हैं
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि देश में करीब 3 करोड़ 32 लाख महिलाओं को मातृत्व लाभ योजना- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत एक करोड़ रुपये की राशि मिल चुकी है।DBT के माध्यम से उनके संबंधित बैंक खातों में 13,650 करोड़ रुपये पहुँचे है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह मोदी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी से जुड़े सवालों के जवाब में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खूब पलटवार किया।राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान पर शायराना अंदाज में तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हमला बोला बहरहाल मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष पर महिला बाल विकास  मंत्रालय के कामकाज की उपलब्धियां गिनाते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राजनीतिक विरोधियों पर भी खूब हमला बोला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *