Snow Marathon 2024 :तीसरी स्नो मैराथन 2024 रविवार को हिमाचल प्रदेश के मनाली में जना वॉटरफॉल ट्रेल पर आयोजित हुई ।स्नो मैराथन में चुनौतियां भरपूर थीं। आखिरी मिनट में दौड़ का रूट बदलना पड़ा था।स्नो मैराथन को जना झरने के पास हरी झंडी दिखाई गई। प्रतिभागी पोडियम फिनिश हासिल करने के लिए ऑक्सीजन का इस्तेमाल कर सकते थे।रास्ते में ज्यादा बर्फ नहीं थी, फिर भी चुनौतियां काफी थीं। प्रतिभागियों को जंगल से होते हुए ऊंचे रास्तों पर दौड़ना था।स्नो मैराथन में तेनजिन डोल्मा लगातार तीसरी बार जीते। उन्होंने कहा कि इस साल स्नो मैराथन की राह ज्यादा कठिन थी।
Read also-Mahatari Vandan Yojana:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी की
कैप्टन सुरेश भी शामिल हुए Snow Marathon में…
प्रतिभागियों में 55 साल के कारगिल युद्ध में लड़ने वाले कैप्टन सुरेश भी शामिल थे। वे दूसरी बार मैराथन दौड़ रहे थे। उनका उत्साह दूसरे रनर के लिए प्रेरणा थी। 21 साल के साईकिलिस्ट और नौसेना अधिकारी अमेया ने स्नो मैराथन का अपना अनुभव बताया। स्नो मैराथन के आयोजकों ने सेना और नौसेना से मिले सहयोग के लिए उनका आभार जताया।अलग-अलग दौड़ के विजेताओं और दौड़ पूरा करने वालों को पुरस्कार समारोह में पदक दिए गए। पुरस्कार समारोह के साथ स्नो मैराथन 2024 खत्म हुआ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
