Kashmir Snowfall: मौसम की पहली बर्फबारी के साथ ही पुंछ का जिला सर्दियों के लिए अद्भुत जगह बन गया है, जिससे यहां के लोगों में खुशी है।बर्फबारी ने पुंछ को पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना दिया है।पूरे क्षेत्र से पर्यटक पीर पंजाल क्षेत्र के नूरपुर जैसे सुंदर स्थानों पर स्नोबॉल फाइट, स्लेजिंग और लुभावने परिदृश्यों का आनंद लेने के लिए उमड़ पड़े हैं।
Read also-अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न मामले में ABVP ने खोला DMK के खिलाफ मोर्चा, सरकार से की ये डिमांड
अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा- स्थानीय व्यवसाय जैसे होटल और भोजनालयों में काफी उछाल देखा जा रहा है। इससे अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।पर्यटक मोहम्मद आरिफ ने कहा कि निवासियों के लिए बर्फबारी सिर्फ़ एक मौसमी घटना नहीं है – ये एक उत्सव है।
Read also-Assembly Election : AAP सासंद संजय सिंह ने मनोज तिवारी पर बोला सियासी हमला, लगाया झूठ फैलाने का आरोप
मोहम्मद आरिफ, पर्यटक- यहां पर काफी ज्यादा बर्फ पड़ी हुई है। ये जगह काफी टाइम के बाद यहां पर आया हूं। इतनी अच्छी जगह ये मैं इमेजिन भी नहीं कर सकता इतनी अच्छी जगह है यहां पर डोडा में। मैं आना नहीं चाहता था लेकिन मुझे मेरे दोस्तों ने मोटिवेट किया कि हम चलेंगे वहां पर घूमेंगे-फिरेंगे तो इस वजह से मैं आया। लाइफ बहुत छोटी सी है इसको जीना चाहिए। तो मैं अपने दोस्तों के साथ यहां पर आया यहां पर घूमा -फिरा। बहुत अच्छी जगह है। बहुत ही खूबसूरत मैं बोलता हूं जन्नत जगह है।
