Social Media Hack: हर दिन सोशल मीडिया पर अकाउंट हैक को लेकर नई – नई खबरें सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप तक हैकर्स आसानी से पहुंच जाते हैं और आपके मोबाइल फोन को हैक कर लेते हैं। ये हैकर्स आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक करके इसका गलत तरीके से भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ऐसे में सावधानी बरतना बेहद जरुरी है।
Read Also: OLA बुककर ड्राइवर पर किया चाकू से वार, हजारों रुपए और मोबाइल लेकर बदमाश हुए फरार
हाल ही में एक हैकिंग से जुड़ा मामला सामने आया है जिसमें एक श्रेया नाम की लड़की ने वीडियो पोस्ट करके जानकारी दी कि कैसे एक OTP शेयर करने से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसकी गलत फोटोज पोस्ट हो गईं। श्रेया ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार से इंस्टाग्राम पर बात कर रही थी, उसी समय उसे एक रिश्तेदार का मैसेज आया। मैसेज में रिश्तेदार ने किसी कांटेस्ट को जीतने के लिए उसे वोट करने को कहा। श्रेया ने जब वोट सबमिट करने की कोशिश की तब उससे वोट सबमिट नहीं हो पाई।
श्रेया ने काफी कोशिश करने के बाद अपने रिश्तेदार को इस बात के बारे में बताया और उसने श्रेया से ईमेल आईडी भेजने को कहा। ईमेल आईडी लेने के बाद उसने श्रेया से OTP बताने को कहा, OTP शेयर होते ही उसे कहा कि उसकी वोट डल गई है। अगले ही दिन श्रेया के पास उसके सभी रिश्तेदारों के फोन आने लगे और तब उसे पता चला कि उसकी फोटो गलत तरीके से सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही है। श्रेया ने अपना अकाउंट खोलने की कोशिश की लेकिन वह अकाउंट खोलने में नाकाम रही।
अकाउंट हैक सूची में 5वें स्थान पर भारत- बता दें कि जिसने श्रेया से OTP लिया वह उसका रिश्तेदार नहीं था बल्कि वह एक हैकर था जिसने रिश्तेदार बनकर वोट का बहाना बनाया और उसके सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक और इंस्टाग्राम को हैक कर लिया था। सुरक्षा साइबर कंपनी सर्फ शार्क ने एक डेटा जारी किया जिसके मुताबिक 2023 में भारत में लगभग 53 लाख अकाउंटस् हैक हुए है जो विश्व सूची में 5वें स्थान पर है। दुनियाभर की बात करें तो 2023 में 29.98 करोड़ अकाउंट हैक हुए हैं।
Read Also: दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर लग सकती है लंबी कतार, 15 अगस्त तक होगी एंट्री गेट पर तीन स्तरीय सुरक्षा जांच
सोशल मीडिया अकाउंट को कैसे रखें सेफ? सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए सबसे पहला काम ये है कि किसी के साथ भी अपना पासवर्ड, यूजर आईडी शेयर न करें। यदि आपके पास कोई भी अंजान लिंक आए तो गलती से भी उस पर क्लिक न करें वरना आपका अकाउंट हैक हो सकता है। अपनी आईडी का एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं और सभी सोशल मीडिया अकाउंट का एक ही पासवर्ड न रखें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter