(अजय पाल)Opposition MPs Suspension: कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में शिरकत की.संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष के 141 सांसदों के निलंबन पर सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर टिप्पणी की .
सोनिया गांधी ने कहा लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है. इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ .कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में भाषण देते हुए सोनिया गांधी ने कहा इस सरकार ने लोकतंत्र का गला घोट दिया है. इससे पहले कभी विपक्षी सांसदों को सदन से निलंबित नहीं किया गया . वो भी उचित और वैध मांग के लिए 13 दिसंबर को हुई असाधारण घटना पर विपक्ष के सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग की थी.इस अनुरोध का जिस अहंकार का साथ व्यवहार किया गया . उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.”
Read also-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को फोन किया, कुछ सांसदों के ‘अशोभनीय आचरण’ पर दुख जताया
अब तक 141 सांसद निलंबित- संसद सुरक्षा में चूक की घटना को लेकर सोमवार को विपक्षी सांसदों ने दोनों सदनों में हंगामा किया था । जिसके बाद लोकसभा व राज्यसभा से 78 विपक्षी सदस्यों को निलंबित कर दिया गया । इससे पहले 14 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। आज 49 और सांसद पर कार्यवाही हुई। अब तक 141 विपक्षी सदस्यों को निलंबित किया जा चुका है।
संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक- देश की संसद के भीतर निचले सदन में सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में चूक उस वक्त सामने आई जब दर्शक दीर्घा में बैठे दो शख्स अचानक लोकसभा मे कूद पडे। संसद भवन की 22 वीं बरसी के दिन यह घटना हुई जिसने संसद भवन की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए । संसद की सुरक्षा में चूक के बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

