दिल्ली और हरियाणा पुलिस का बड़ा एनकाउंटर… हिमांशु भाऊ गैंग के 3 शूटर ढेर

Sonipat Encounter: Big encounter between Delhi and Haryana Police... 3 shooters of Himanshu Bhau gang killed, Sonipat news, Delhi Police, Crime Branch, joint operation, Haryana STF, criminals, encounter, Sonipat encounter, #sonipat, #haryana, #HaryanaNews, #CrimeStop, #policeman, #haryanapolice, #DelhiPolice, #NoidaPolice, #sonipatencounter, #STF, #Encounter-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Sonipat Encounter: हरियाणा के सोनीपत में भाऊ गैंग के तीन हथियारधारी एसटीएफ सोनीपत और दिल्ली क्राइम ब्रांच के साथ हुई लड़ाई में मारे गए। STAF सोनीपत की टीम छिन्नौली रोड पर नाका लगा रही थी जब दिल्ली की टीम बदमाशों का पीछा कर रही थी। नाका पर पुलिस को देखते हुए तीनों ने बीस से चालीस गोलियां चलाईं। जिसमें पुलिस ने बचाव में गोली चलाकर तीनों को घायल कर दिया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Read Also: हिमाचल उपचुनाव के तीनों विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग जारी

दरअसल, एसटीएफ सोनीपत प्रभारी योगेंद्र दहिया की टीम रात करीब नौ बजे गश्त कर रही थी। वहीं खरखौदा क्षेत्र में न्यू दिल्ली रेंज क्राइम ब्रांच की एक टीम भी थी। टीम को उस समय पता चला कि भाऊ गैंग से जुड़े तीन बदमाश छिन्नौनी रोड से आ रहे हैं। पुलिस को हथियारों की सूचना मिली। दिल्ली टीम इस पर उनका पीछा करने लगी। एसटीएफ को सूचना मिलने पर दल ने छिन्नौली रोड पर छापा मारा। कुछ देर बाद पुलिस को सफेद कार आती दिखी। एसटीएफ की टीम ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे भागने की कोशिश करते रहे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग करनी शुरु कर दी।

Read Also: ‘उन्हें लगता है कि वे ही अदालत’… SC ने लगाई दिल्ली के LG को फटकार

दिल्ली पुलिस और एसटीएफ की टीमों ने बदमाशों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन वे फायरिंग करते रहे। 25 से 30 गोलियां तीनों ने चलाईं। पुलिस ने बचाव में गोली चलाई, जिसके परिणामस्वरूप तीन लोग घायल हो गए। तीनों को पुलिस खरखौदा के अस्पताल में ले आई, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। तीनों को आशीष उर्फ लालू (हिसार के गांव खारिया), सन्नी खरड़ (हिसार के गांव खरड़) और विक्की (सोनीपत के गोहाना के गांव रिंढाना) बताया गया है। बदमाशों से पुलिस ने पांच आधुनिक पिस्टल और 19 पिस्टल बरामद किए हैं। उनकी जेबों में कारतूस थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *