लैंडिग के वक्त दीवार से टकराया क्रैश हुआ विमान,वीडियो आया सामने, 94 लोगों की हुई मौत

South Korea, plane crash, Video, plane crash south koram plane hit airport fencing, Jeju Air, Muan airport

South Korea Plane crash: दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. यहां लैंडिग के वक्त जेजू एयरलाइंस का विमान हादसे का शिकार हो गया हैं इस हादसे में 94 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई हैं. जबकि कई घायल है. आपको बता दें कि ये हादसा लैंडिंग के समय हुआ था. लैंडिंग के दौरान विमान रनवे पर फिसल गया और एयरपोर्ट की फेंसिंग से जाकर टकराया.इस विमान हादसे का एक वीडियो सामने आया है जो दिल को दहलानेवाला है.South Korea Plane crash

Read also- Weather News: यूपी में ठंड का कहर जारी, वाराणसी और प्रयागराज के कई इलाकों में छाया घना कोहरा

जेजू एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त- इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जेजू एयर का यह विमान एयरपोर्ट पर रेंग रहा है। यह विमान रेंगते हुए एयरपोर्ट की फेंसिंग से जा टकराया और धमाके के साथ आग के गोलों में बदल गया। यह हादसा काफी भयानक था। पूरा एयरपोर्ट परिसर आग और काले धुएं के गुबार से भर गया. आपको बता दें कि इस विमान में 175 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य समेत कुल 181 लोग सवार थे। यह विमान 181 लोगों को लेकर बैंकॉक से लौट रहा था।

इतने लोगों की हुई मौत –जिस मुआन एयरपोर्ट पर यह हादसा हुआ वह सियोल से करीब 290 किमी है। दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने कहा कि बचाव दल ने दो लोगों को विमान के मलबे से सुरक्षित निकाला है। वहीं इस हादसे 94 लोग मारे गए हैं। हादसे के बाद विमान में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 32 गाड़ियों और कई हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया।

Read also- भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दो सौ टेस्ट किए विकेट पूरे

आपको बता दें कि थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से दुर्घटना से प्रभावित लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। यह दक्षिण कोरिया के विमानन इतिहास की सबसे घातक आपदाओं में से एक है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *