जींद – देश की नई संसद में कलर स्मोक के साथ प्रदर्शन करने वाली जींद जिले के घसो गांव की आरोपी नीलम के घर रात 10 बजकर 33 मिनट पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल जांच टीम पहुँची। ये टीम उचाना थाना के एसएचओ बलवान सिंह के साथ 5 गाड़ियो में दर्जनों पुलिस कर्मियों के साथ पहुँची और नीलम के परिजनों से पूछताछ की।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल जांच टीम में 2 महिला पुलिस कर्मी भी बिना वर्दी के साथ रहीं, लेकिन जांच टीम के साथ आरोपी नीलम नहीं थी। संसद सुरक्षा चूक मामले में जांच टीम रात 10 बजकर 33 मिनट पर आरोपी नीलम के घर पहुंची, जहां परिजनों से लगभग 1 घण्टे 53 मिनट पूछताछ करने के बाद 11 बजकर 33 मिनट पर वापस गई। जांच टीम ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और सवाल पूछने पर कोई जवाब नहीं आया।
नीलम के भाई रामनिवास ने बताया कि 2 महिला पुलिस कर्मी सहित दर्जनों पुलिस कर्मियों ने नीलम के कमरे को खंगाला व उसके बैंक एकाउंट की कॉपी व उसकी किताबों को टीम अपने साथ ले गई। हमने नीलम के बारे पूछा तो उन्होंने बताया कि आप कोर्ट के माध्यम से उससे मिल सकते है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
