अश्विनी वैष्णव ने किसानों को दिया उपहार, ‘शेतकरी समृद्धि’ स्पेशल ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

Special Train: Ashwini Vaishnav flagged off Devlali-Danapur Shetkari Samriddhi special train, farmers will benefit. Railway Minister Ashwini Vaishnav, New Devlali-Danapur Shetkari Samriddhi Special Train, Green Flag, Shetkari Samriddhi Special Train, North Maharashtra, Travel, Farmers, Crops, Horticulture, Agricultural Products, Dairy, Fisheries, Transportation, Railway Ministry, Ashwini Vaishnav gave gift to farmers, flagged off 'Shetkari Samriddhi' special train, #railway, #railwaystation, #AshwiniVaishnaw, #devleli, #spacialtrain, #trains, #Maharashtra, #MaharashtraPolitics, #MaharashtraNews, #travelling, #fisheries, #transportation, #RailwayMinistry, #farmer, #crops

Special Train: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार यानी की आज 15 अक्टूबर को नई देवलाली-दानापुर शेतकरी समृद्धि स्पेशल ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। इस दौरान वैष्णव ने कहा, शेतकारी समृद्धि स्पेशल ट्रेनों में सुधार होंगे। पहली ट्रेन देवलाली से दानापुर तक चलेगी। कई स्टॉपेज हैं, इसमें उत्तरी महाराष्ट्र भी शामिल है। यात्रा 1,500 किलोमीटर की होगी। किसान केवल चार रुपये प्रति किलोग्राम पर फसल ले सकेंगे।

Read Also: NASA फिल्म निर्माता का बड़ा दावा, जल्द जारी किए जाएंगे बुद्धिमान एलियंस की मौजूदगी के मिले सबूत !

किसानों को मिलेगी सुविधा

बता दें, ये ट्रेन जल्द खराब होने वाले बागवानी/कृषि उत्पादों, डेयरी और मत्स्य पालन के ट्रांसपोर्टेशन के लिए रेल मंत्रालय की किसान स्पेशल ट्रेनों का हिस्सा है। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि हाल ही में कुछ दिन पहले नासिक जाना हुआ था। वहां इस बात पर चर्चा हुई कि क्या हम किसानों के लिए ऐसी व्यवस्था कर सकते हैं कि वे पूरी रेक बुक किए बिना अपनी फसल भेज सकें। इसलिए हम इसके समाधान के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *