इस संसार में एलियंस की मौजूदगी को लेकर लगातार चर्चाएं और रिसर्च होती होती रहती है। कई बार एलियंस को और उनके यान UFO को देखने का दावा किया गया है जोकि आज भी विवादित ही बने हुए हैं। एलियंस के अस्तित्व को लेकर तमाम सवाल मन में खड़े होते हैं कि एलियंस किस ग्रह पर और कहां रहते हैं वो इंसानों से कम बुद्धिमान हैं या अधिक बुद्धिमान हैं। अब एक बार फिर से एलियंस के होने के सबूत मिले हैं और ऐसा दावा NASA फिल्म निर्माता साइमन हॉलैंड ने किया है।
Read Also: बहराइच हिंसा के पीड़ित परिजनों से मिले CM योगी, पीड़िता ने CM से कर दी ये डिमांड
कौन हैं साइमन हॉलैंड और क्या है दावा ?
साइमन हॉलैंड को NASA फिल्म निर्माता के तौर पर जानते हैं जो ज्यादातर बीबीसी और नासा के फाइनेंस किए गए प्रोजेक्ट्स के लिए डॉक्यूमेंट्री तैयार करने का काम करते हैं। उनका दावा है कि पृथ्वी की दूरबीनों का प्रयोग कर एलियंस की मौजूदगी के सबूत इकट्ठे किए गए हैं और उन्हें जल्द ही करीब एक माह के अंदर ही जारी किया जाएगा। इस खोज का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि वो ऑक्सफोर्ड की मदद से हो रहे एक प्रोग्राम के जरिए अलौकिक संकेतों की तलाश कर रहे थे जोकि हमारी आकाशगंगा में ‘गैर मानवीय इंटेलिजेंस’ को पहचानने में सक्षम था। रेडियो तरंगों का पांच घंटे लंबा विस्फोट इसका संकेत था। ऐसा लगा था जैसे ये प्रॉक्सिमा सेंटॉरी के आसपास के क्षेत्र से उत्पन्न हुआ था। ये एक तारा है जो पृथ्वी से 4.2 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है।
Read Also: भारत के सख्त रुख के बाद सामने आया कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का ये बड़ा बयान
ऑक्सफोर्ड की टीम ने बताया कि अब तक मिले संकेतों का अध्ययन किया जा रहा है। वहीं एक इंटरव्यू में NASA फिल्म निर्माता ने कहा है कि यह सिग्नल 29 अप्रैल 2019 को पहली बार मिला था तभी से यह मुद्दा गरमाया हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में सिग्नल कमजोर हैं और तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है मगर जो सिग्नल मिला है उससे यही प्रतीत होता है कि ये एक बुद्धिमान एलियन प्रजाति का ही था। इस सिग्नल को जब हमने रेडियो दूरबीनों के माध्यम से सुना तो वह एक संकीर्ण विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम जैसा था। फिलहाल लोगों को इस बारे में नहीं पता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter