बिहार के महागठबंधन में फूट! जीतनराम मांझी के बेटे ने दिया इस्तीफा

Bihar politics News,बिहार के महागठबंधन में फूट! जीतनराम मांझी के बेटे ने दिया...

Bihar politics News: बिहार के महागठबंधन में एक बार फिर बड़ी रार सामने आ रही है। हिंदूस्तानी अवाम मोर्चा पार्टी के चीफ जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। वे बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री थे।

संतोष सुमन का इस्तीफा ऐसे वक्त पर हुआ, जब नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ पूरे देश की विपक्षी पार्टियों के खिलाफ पूरे देश की विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं। उन्होंने 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक बुलाई है। इस विपक्षी एकजुटता बैठक में राहुल गांधी से लेकर मलिकार्जुन खरगे और अखिलेश यादव, केजरीवाल, ममता बनर्जी, स्टालिन समेत अन्य दलों के नेता शामिल होंगे। ऐसे में बिहार में महागठबंधन में फूट और जीतन राम मांझी के बेटे का इस्तीफा नीतीश के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

Read also –पीएम मोदी ने सौंपे 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र

नराजगी की क्या रही वजह
बताया जा रहा है कि जीतनराम मांझी इन दिनों बिहार के सीएम नीतीश कुमार से नाराज चल रहे हैं। इस नराजगी की वजह है कि नीतीश ने 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक बुलाई है, लेकिन महागठबंधन में अपने सहयोगी जीतन राम मांझी को उसका न्योता नहीं भेजा। Bihar politics News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *