Sports: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इंडिया की हार पर बिफरे हरभजन सिंह, BCCI से की ये खास डिमांड

Harbhajan Singh News:

Harbhajan Singh News:  भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बीसीसीआई से टीम में ‘सुपरस्टार क्लचर’ खत्म करने और खिलाड़ियों का चयन साख पर नहीं बल्कि उनके प्रदर्शन के आधार पर करने का अनुरोध किया है।एक दशक में पहली बार भारतीय टीम की आस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद हरभजन ने ये टिप्पणी की।

Read also-Delhi: विधान सभा चुनाव से पहले एक्शन में CM आतिशी, रोहिणी में किया स्कूल का उद्घाटन

यूट्यूब चैनल पर दिया बड़ा बयान-  उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ” टीम में सुपरस्टार कल्चर बन गया है । हमें सुपरस्टार नहीं चाहिए, अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी चाहिए। टीम में अच्छे परफॉर्मर होंगे तो ही टीम आगे बढेगी। जो भी सुपरस्टार बनना चाहता है, वे घर में रहकर वहीं क्रिकेट खेले।”उन्होंने कहा, “अभी इंग्लैंड का दौर आने वाला है । अब हर कोई बात करने वाला है कि उसमें क्या होगा , कौन टीम में रहेगा और कौन नहीं । मेरा मानना है कि ये सीधा मसला है । अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ही टीम में रहने चाहिए। आप साख के आधार पर टीम नहीं चुन सकते”

कप्तान रोहित शर्मा का नहीं चला बल्ला-  हरभजन ने कहा, “अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो कपिल देव सर और अनिल भाई को भी ले जाइए।यहां बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को सख्त होना पड़ेगा। सुपरस्टार तेवरों से टीम आगे नहीं जा सकती।”आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खराब फॉर्म में थे।भारत ने हार के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का मौका भी गंवा दिया। कोहली ने नौ पारियों में 190 रन बनाए और अक्सर स्लिप में कैच देकर आउट हुए।हरभजन ने कहा कि खराब फॉर्म से जूझ रहे क्रिकेटरों को किसी भी प्रारूप में खेलकर इंग्लैंड के टेस्ट दौरे के लिए अपनी काबिलियत साबित करनी चाहिए।

Read also-कच्छ में बोरवेल में गिरी 18 साल की लड़की, बचाव अभियान जारी

टीम को  दिया ये सुझाव-  उन्होंने कहा, “टीम प्रदर्शन के आधार पर चुनी जाए। चाहे विराट कोहली हो, रोहित या कोई और। कोई भी खिलाड़ी टीम से बड़ा नहीं है भले ही उसे लगता हो कि वे बड़ा सुपरस्टार है । भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाना है तो कठिन सवाल पूछने होंगे।”उन्होंने आगे कहा, “मैं ये नहीं कह रहा कि उन्हें बाहर कर दो लेकिन खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों को तभी चुना जाए, जब उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले कुछ क्रिकेट खेली हो।”

विराट कोहली का कैसा रहा प्रदर्शन – हरभजन ने कहा, “विराट कोहली ने 2024 में 11 टेस्ट में 440 रन बनाए। औसत 23 . 15 रहा । वे बहुत बड़ा नाम है इसलिए ये आंकड़ें अजीब लग रहे हैं । मैं भी हैरान रह गया । अगर आप एक युवा को मौका देंगे तो इतने रन तो वे भी बना लेगा”उन्होंने ये भी कहा कि अगर जसप्रीत बुमराह नहीं होते तो भारत 0. 5 या 0. 4 से हारता।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *