Sports News: भारतीय टीम में बड़ा बदलाव ,स्पेन के मनोलो मार्केज़ होंगे भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के नए कोच

Indian Football :

Indian Football : स्पेन के मनोलो मार्केज़ को इगोर स्टिमैक की जगह भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है।अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शनिवार को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य हेड के रूप में मानोलो मार्केज के नाम की घोषणा की। 55 साल के मार्केज स्पेन के बार्सिलोना से संबंध रखते हैं ।

Read also-जम्मू: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बढ़ते आतंकी हमलों के बीच सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया

मार्केज़ वर्तमान में इंडियन सुपर लीग की टीम एफसी गोवा के मुख्य कोच हैं। मनोलो मार्केज़ के पास भारतीय फुटबॉल और राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों, युवाओं को कोचिंग देने का काफी लंबा अनुभव है।बता दे, विश्व कप क्वालीफायर से भारत के बाहर होने के बाद एआईएफएफ ने मुख्य हेड इगोर स्टिमैक को बर्खास्त कर दिया था।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की कार्यकारी समिति की शनिवार को यहां हुई बैठक में 55 साल के मार्केज को शीर्ष पद के लिए नियुक्त किया गयाफिलहाल एआईएफएफ ने मार्केज के कार्यकाल का खुलासा नहीं किया. भारतीय टीम के 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर के तीसरे दौर में जगह बनाने में असफल रही । जिसक कारण स्टिमक को 17 जून को मुख्य कोच के पद से बर्खास्त कर दिया गया था.

Read Also: Artificial Intelligence: सावधान! आपको भी बेरोजगार कर सकता है AI

मार्केज 2024-25 सेशन में एफसी गोवा के मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका जारी रखेंगे। वह पूर्णकालिक आधार पर नेशनल टीम का कोच बनने से पहले दोनों जिम्मेदारियों को एक साथ संभालेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *