मनु, गुकेश, हरमनप्रीत और प्रवीण को खेल रत्न, 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार

Sports world: Khel Ratna to Manu, Gukesh, Harmanpreet and Praveen, Arjuna award to 32 players, Manu Bhaker Major Dhyan Chand Khel Ratna Award 2024, Harmanpreet Singh Dhyan Chand Khel Ratna Award 2024, D Gukesh Major Dhyan Chand Khel Ratna Award 2024, Praveen Kumar Major Dhyan Chand Khel Ratna Award 2024, Manu Bhaker Khel Ratna Award, Harmanpreet Singh, Praveen Kumar Khel Ratna Award, D Gukesh Khel Ratna Award,

Sports world: निशानेबाज मनु भाकर, शतरंज विश्व चैम्पियन डी. गुकेश, पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को इस साल देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेलरत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है।

Read Also: Almond Oil: महंगे प्रोडक्ट खरीद कर भी नहीं दिख रहा असर, ये एक चीज निकालेगी आपकी परेशानी का हल

बाईस वर्ष की मनु एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली खिलाड़ी बनी जिन्होंने अगस्त में पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। पेरिस ओलंपिक में ही हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीता।

Read Also: मामूली कहासुनी का दर्दनाक अंत… 2 युवकों की हत्या, परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर की न्याय की मांग

अठारह वर्ष के गुकेश सबसे युवा विश्व चैम्पियन बने जो पिछले साल शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम के ऐतिहासिक स्वर्ण पदक में भी सूत्रधार रहे थे। पैरा हाई जंपर प्रवीण ने पेरिस पैरालम्पिक में टी64 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। ये उन खिलाड़ियों की श्रेणी है जिनका घुटने से नीचे एक या दोनों पैर नहीं होता है और वे दौड़ने के लिए कृत्रिम पैर पर निर्भर होते हैं। खेल मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा,‘‘ विजेताओं को 17 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन में एक विशेष कार्यक्रम में पुरस्कार दिए जाएंगे ।’’

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *