Wrestler Bajrang Punia: नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (एनएडीए) ने टोक्यो खेलों के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया को चार साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, डोप टेस्ट के लिए बजरंग पुनिया ने मार्च में अपना सैंपल देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ नाडा ने ये कार्रवाई की है।
Read also- Adani मामले में वकील मुकुल रोहतगी ने किया सनसनीखेज खुलासा, अमेरिका पर कही ये बात
इस मामले पर बजरंग पुनिया ने एनएडीए पर बीजेपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उनसे बदला ले रही है।पुनिया ने ये भी कहा कि वे अगर आज इसी वक्त बीजेपी में शामिल हो जाए, तो उनके ऊपर लगा बैन तुरंत हट जाएगा।इससे पहले नाडा ने टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान को इस अपराध के लिए सबसे पहले 23 अप्रैल को बैन किया था, जिसके बाद कुश्ती की वर्ल्ड लेवल की संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्लूडब्लू) ने भी बैन कर दिया था।
Read also- Delhi: संसद में भारी हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही 28 नवंबर तक के लिए स्थगित
बजरंग ने इस बैन के खिलाफ अपील की थी और नाडा के अनुशासनात्मक डोपिंग पैनल (एडीडीपी) ने 31 मई को नाडा की तरफ से आरोप का नोटिस जारी किए जाने तक इसे रद्द कर दिया था। नाडा ने इसके बाद 23 जून को पहलवान को नोटिस दिया था।बता दें, इसी साल बजरंग अपनी साथी पहलवान विनेश फोगाट के साथ कांग्रेस में शामिल हुए थे। उनको अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का प्रभार दिया गया था। उन्होंने 11 जुलाई को लिखित रूप से इस आरोप को चुनौती दी थी, जिसके बाद 20 सितंबर और चार अक्टूबर को सुनवाई हुई थी।