Srinagar Muharram Procession: सोमवार यानी की आज 15 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बड़ी संख्या में लोग मुहर्रम के जुलूस में शामिल हुए। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरु बाजार से शहर के डल गेट इलाके तक जुलूस को निकाला गया। मुहर्रम के जुलूस में सैकड़ों शिया मुसलमानों ने पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। साल 1990 में कश्मीर में मुहर्रम जुलूस के निकालने पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन तीन दशकों के बाद पिछले साल से ही इस जुलूस को फिर से शुरू किया गया।
Read Also: Noida Bus Accident: डिवाइडर पर अनियंत्रित होकर चढ़ी स्कूल बस, लगा लंबा जाम
श्रीनगर के डीसी बिलाल मोहिउद्दीन भट्ट ने कहा कि प्रशासन ने सभी इंतजाम किए हैं। समुदाय ने पूरे जुलूस का बहुत अच्छे से नेतृत्व किया। उन्होंने वहां भोजन और पानी के अपने स्टॉल लगाए। मुहर्रम को सफल बनाने के लिए ये संयुक्त प्रयास है। ये शांति प्रक्रिया का संकेत है। शांति प्रक्रिया ही हमारे फैसले को आसान बनाती है। पिछले साल निर्णय लिया गया था कि हमें मुहर्रम जुलूस की अनुमति देनी चाहिए। पिछले साल भी ये सफल रहा था, यही वजह है कि सरकार ने इस साल भी इसकी अनुमति दे दी।
