Stock Market: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 260 अंक चढ़कर बंद, जानिए निफ्टी का हाल

Business, Stock Market, Sensex, Adani Ports, Foreign Capital, GST Collection, Nifty

Stock Market: भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर उम्मीद, जीएसटी संग्रह के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने और विदेशी पूंजी का प्रवाह जारी रहने से शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजार चढ़कर बंद हुए। सेंसेक्स में 260 अंक और निफ्टी में 12.50 अंक की तेजी रही। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स काफी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 259.75 अंक यानी 0.32 प्रतिशत बढ़कर 80,501.99 पर बंद हुआ..Stock Market

Read also- साल्ट लेक के सेक्टर 5 में ‘रासायनिक गोदाम’ में लगी आग, दमकल की 12 गाड़ियां तैनात

कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 935.69 अंक उछलकर 81,177.93 पर पहुंच गया था लेकिन बाद में मुनाफावसूली हावी होने से बढ़त काफी कम हो गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी कारोबार के अंत में 12.50 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,346.70 पर बंद हुआ।सेंसेक्स की कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स ने चार प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की। कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत बढ़ा है।

इसके अलावा बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, मारुति, टाटा मोटर्स, आईटीसी, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में रहे। दूसरी तरफ नेस्ले, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड और टाइटन के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।अप्रैल में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह सालाना आधार पर 12.6 प्रतिशत उछलकर लगभग 2.37 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।इस बीच, शुक्रवार को एक मासिक सर्वेक्षण में कहा गया कि ऑर्डर बुक में विस्तार के कारण भारतीय विनिर्माण क्षेत्र में वृद्धि की रफ्तार अप्रैल में सुधरी और जून 2024 के बाद से सबसे तेज गति से उत्पादन बढ़ा।

Read also-अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 19.71 करोड़ रुपये कमाए

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।यूरोप के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।गुरुवार को अमेरिकी बाजार भी सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए थे।वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.82 प्रतिशत गिरकर 61.62 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 50.57 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।गुरुवार को ‘महाराष्ट्र दिवस’ के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे।बुधवार को सेंसेक्स 46.14 अंक गिरकर 80,242.24 और निफ्टी 1.75 अंक की मामूली गिरावट के साथ 24,334.20 पर बंद हुआ था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *