Stock Market: बिहार चुनाव के शुरुआती रुझानों और वैश्विक बाजारों से मिल रहे कमजोर संकेतों की वजह से आज भारतीय शेयर बाजार खुलते ही भारी गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। निफ्टी 80 अंकों की कमजोरी के साथ 25,800 के नीचे फिसल गया, जबकि सेंसेक्स 254 अंक टूटकर 84,225 के आसपास कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में भी करीब 100 अंकों की गिरावट देखने को मिली।Stock Market Stock MarketStock Market Stock Market Stock Market
Read also- भावनात्मक रूप से कठिन दौर से गुजर रहे देओल परिवार को अकेला छोड़ दे मीडिया- करण जौहर
BSE के टॉप 30 शेयरों में से 13 स्टॉक्स हरे निशान में बने हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा बढ़त एशियन पेंट्स और ट्रेंट के शेयरों में देखने को मिली है। वहीं 17 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल (TMCV) के शेयरों में 3% से ज्यादा की कमजोरी दर्ज की गई है। सेक्टर्स की बात करें तो आईटी, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर पर दबाव बना हुआ है, जबकि पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में तेजी बरकरार है।
इन शेयरों में भारी गिरावट- सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर में 5% की तेज गिरावट देखने को मिल रही है। तिलकनगर इंडस्ट्रीज का शेयर भी 5% टूट गया है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में करीब 2.5% की कमजोरी आई है, जबकि आईटीआई लिमिटेड लगभग 2% नीचे ट्रेड कर रहा है।Stock Market Stock Market
Read also- टीम दोहा की चुनौतीपूर्ण पिचों के लिए तैयार है-भारत ‘ए’ के कप्तान जितेश शर्मा
इन शेयरों में शानदार तेजी- सुबह 9:50 बजे बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 43 अंकों की बढ़त में था, जबकि मिडकैप इंडेक्स 100 अंकों की तेजी के साथ मजबूत दिखाई दिया। मूथूट फाइनेंस के शेयर में 9% से अधिक की जबरदस्त उछाल दर्ज हुई। जुबिलेंट फूडवर्क्स का शेयर 8% चढ़ गया, जबकि बीडीएल के शेयर में 5% से ज्यादा की तेजी रही।स्मॉलकैप स्टॉक्स में Expleo Solutions Ltd के शेयर 16%, मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) के शेयर 14% और Transformers and Rectifiers (India) Ltd ने 10% का अपर सर्किट लगाया।
