Stock Market News: शेयर बाजार में दो दिन की तेजी से निवेशकों की संपत्ति 8.52 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।बीएसई सेंसेक्स में गुरुवार को करीब दो फीसदी की तेजी रही।तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,436.30 अंक यानी 1.83 फीसदी की बढ़त के साथ 79,943.71 अंक पर बंद हुआ।ये एक महीने से ज्यादा समय में एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है।कारोबार के दौरान ये 1,525.46 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स बुधवार को 368.40 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 78,507.41 अंक पर बंद हुआ था।
Read also-CM विजयन पर BJP प्रवक्ता एंटनी ने खोला मोर्चा, इंडिया गठबंधन पर दिया बड़ा बयान
इस दो दिन की तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 8,52,239.27 करोड़ रुपये बढ़कर 4,50,47,345.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा, “मुद्रा बाजार में चिंता के बावजूद बैंकिंग, आईटी, ऑटो और मेटल शेयरों में तेजी ने बाजार को बढ़ावा दिया।
Read also-डबल मर्डर से दहला महाराष्ट्र, छात्र बना हैवान..पिता की चाकू से गोदकर बेहरहमी से हत्या
कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और धीमी वृद्धि के बीच रुपया नए निचले स्तर पर पहुंच गया।”सेंसेक्स की 30 ब्लू-चिप कंपनियों में बजाज फिनसर्व ने करीब आठ फीसदी की छलांग लगाई, जबकि बजाज फाइनेंस ने 6.50 फीसदी की छलांग लगाई।मारुति, टाइटन, महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक, जोमैटो, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक दूसरे अहम लाभ पाने वाले शेयर रहे। सन फार्मा एकमात्र गिरावट के साथ बंद हुआ।