कमजोर वैश्विक रुख से शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 385 अंक लुढ़का

Stock Market:

Stock Market: वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच हैवीवेट IT और मेटल शेयरों में गिरावट के कारण इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। विशेषज्ञों के अनुसार 18 दिसंबर को होने वाली संभावित ब्याज दर कटौती पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की FOMC बैठक के फैसले से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख बनाए रखा।

Read Also: International Saraswati Mahotsav: अधिकारियों की हुई बैठक, जानें कब होगा आयोजन ?

बता दें कि 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 384 अंक टूटकर 81,748 पर जबकि NSE निफ्टी 100 अंक गिरकर 24,668 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में टाइटन, अडाणी पोर्ट्स, अल्ट्रा टेक सीमेंट,TCS और NTPC सबसे ज्यादा गिरे वहीं इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एक्सिस बैंक सबसे ज्यादा बढत में रहे।

Read Also: Om Birla: लोकसभा अध्यक्ष ने ‘इटावा हिंदी सेवा निधि’ के वार्षिक अधिवेशन और हिंदी सेवी सम्मान समारोह को किया संबोधित

इसके साथ ही आपको बता दें कि सेक्टोरल मोर्चे पर टेलीकॉम, पावर, प्राइवेट बैंक, मेटल, तेल और गैस,  FMCG  और IT शेयरों ने बाजार को नीचे खींच लिया जबकि कैपिटल गुड्स, मीडिया, रियलिटी, हेल्थकेयर, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और ऑटो शेयरों ने बाजार की गति को आगे बढ़ाया। जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंग सेंग, सियोल का कोस्पी और इंडोनेशिया का जकार्ता कंपोजिट समेत करीब सभी एशियाई बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

Read Also: शंभू बॉर्डर पर किसानों के साथ किये जा रहे बर्ताव की BKU ने निंदा कर दी बड़ी चेतावनी

साथ ही जो यूरोपीय बाजार है वो भी गिरावट के साथ अपना कारोबार कर रहे थे और जो वॉल स्ट्रीट है वो शुक्रवार को मिले जुले रुख के साथ बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 2,335 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर खरीदें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *