वसूली नोटिस पर वार पलटवार: मनोज तिवारी ने कहा AAP के बैंक खाते को किया जाए सीज

Manoj tiwari, वसूली नोटिस पर वार पलटवार: मनोज तिवारी ने कहा AAP के बैंक .....

163 करोड़ रूपये की वसूली की नोटिस पर वार पलटवार का सिसिला शुरू हो गया है अभी कुछ ही देऱ पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम ने बीजेपी पर सवाल कर रहे थे तो इसी बीच आरोप प्रत्यारोप के सिलसिले में अब बीजेपी की तरफ से मनोज तिवारी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।  मनोज तिवारी ने आप पर सरकार के खजाने पर सेंध लगाने का आरोप मढ़ा है । इतना ही नही मनोज तिवारी ने आप का पार्टी को सीज करने की भी मांग की । विज्ञापन के पैसों से जितने लोगो का चेहरा चमका है उनकी जांच जरूर होनी चाहिए ये सारा पैसा दिल्ली से बाहर खर्चा हुआ है उनकी पार्टी के लिए खर्च किया गया गया है। जितने विधायक है उनके पर्शनल खाते से रिकवरी करनी चाहिए । ये किसी एक पार्टी की बात नहीं है यदि हमारी पार्टी में ऐसा पाया जाता है तो उसकी भी जांच करवाई जाती। इतना बड़ा घोटाला है कि इसे लूट की संज्ञा दी जानी चाहिए । केजरीवाल को आगे आकर स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए । ये सरकार के साथ इतनी बड़ा लूट है ऐसे में सिसोदिया की बौखलाहट से नही केजरीवाल के जवाब से दिल्ली की जनता संतुष्ट होगी।

इससे पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से डिप्टी सीएम ने प्रेस काफ्रेंस कर बीजेपी पर पलटवार किया है। सिसोदिया ने 163 करोड़ वसूली नोटिस को लेकर नाराजगी जाहिर की साथ बीजेपी के विज्ञापनों पर भी सवाल खड़े किए है। सिसोदिया ने कहा कि अफसरो से नाजायज काम करवाया जा रहा है। दिल्ली सीएम को टारेगट किया जा रहा है। पिछले एक महीने के अखबार उठा कर देख लिजिए जहां बीजेपी के हर जगह उत्तराखंड हो या बाकी के किसी भी राज्य के इनके विज्ञापनों की भरमार मिलेगी। बीजेपी के एड भरे हुए है ।वहा के भी सीएम से वसुले जाए उन राज्यों से भी कहा जाए । केवल दिल्ला में ही क्यों मंत्रियो को डारेगट किया जा रहा है अफसरो का दुरूपयोग किया जा रहा। दखल अंदाजी करना बद करें । (बीजेपी) आपके भी तो मंत्री एड दे रहे है । सबसे पहले तो एड देखें कि क्या गैर कानूनी है। इस तरह का कृत्य ही गैर कानूनी है।

Read also: AAP को 163 करोड़ रुपये की वसूली का नोटिस, 10 दिन में भुगतान नहीं किया तो कुर्क होगी संपत्ति

दरअसल  सीएम पर आरोप ये है कि उनेहोने नें विज्ञापन की आड़ में कि राजनितिक विज्ञापन प्रकाशित यानि कि पॉलिटिक्स के प्रचार करने का आरोप लगा है। दरअसल दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना मुखय सचिव को सरकारी विज्ञापनो की जगह राजनीतिक विज्ञापनों के लिए आम आदमी पार्टी को नोटिस दी गई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *