प्रदीप कुमार की रिपोर्ट – राज्यसभा में आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ने पर चर्चा हुई। सीपीआई (एम) सांसद एलाराम इलामारम करीम ने कहा कि पेट्रोलियम पदाथों के दाम में अभूपपूर्व बढ़ोतरी हुई है जिसके चलते सभी चीजों के दाम बढ़ गए। News Hindi Today,
कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने महंगाई पर सरकार पर हल्ला बोलते हुए अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के आरोप लगाए। गोहिल ने कविता के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रजनी अशोकराव पाटील ने महंगाई पर अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि वो ये गहना बहुत दुख के साथ पहन रही हैं। मेरा ये स्वभाव नहीं है कि ये मैं पहनूं। जिस वक्त पाटिल अपनी बात रख रही थी उस वक्त कैमरा उनकी ओर नहीं था। क्योंकि शायद उन्होंने कुछ ऐसा पहन रखा जिसको संसदीय कार्यवाही में नहीं जोड़ा जा सकता था। जिसके बाद पीठासीन अध्यक्ष ने उनको कहा कि आप इसे उतारिए। इसके बाद सांसद बोलती हैं कि ये मेरा अधिकार है तो राज्यसभा अध्यक्ष ने कहा कि ये आपका अधिकार नहीं है। News Hindi Today,
आप पार्टी सांसद संजय सिंह ने मंहगाई पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए सरकार को घेरा।संजय सिंह ने शायराना अंदाज में तंज कसा कि वो जिनके हाथ में हर वक्त छाले रहते हैं… आबाद उन्हीं के दम पे महलवाले रहते हैं।
संजय सिंह ने कहा कि माताएं–बहनें कहती हैं गैस का सिलिंडर बढ़ गया है, बच्चे के दूध का दाम बढ़ गया, आटा–दाल–चावल महंगा हो गया, उसको कम कर दो… सरकार कहती है कि पैसा नहीं है। News Hindi Today,
तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ‘ब्रायन ने एक घर की कहानी सुनाकर आम आदमी पर जीएसटी दरें बढ़ने के प्रभाव को समझाया। ब्रायन ने टूथपेस्ट से लेकर अस्पताल पर जीएसटी का उदाहरण दिया।
डीएमके की ओर से तिरुची शिवा बहस में शामिल हुए। शिवा ने बीजेपी से पूछा कि ‘आपको सरकार में 8 साल हो गए हैं। आपने 8 साल पुराने वादे पूरे नहीं किए हैं।‘ शिवा ने हर एक के खाते में 15 लाख भेजने के कथित वादे का जिक्र किया News Hindi Today,
झारखंड की सासंद महुआ माजी ने कहा कि जिस प्रदेश में सबसे ज्यादा खनिज संपदा है वहां पर बहुत गरीबी है। यहां पर लड़कियां बाहर जाती हैं कमाने खाने। अन्य राज्यों में जाकर उनका शारीरिक, आर्थिक और मानसिक शोषण किया जाता है। ये सब महंगाई के कारण होता है। महंगाई पर रोक लगनी चाहिए। News Hindi Today,
जेडीयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने राज्यसभा में सरकार पर महंगाई पर कई सवाल किए। उन्होंने कहा कि देश के अंदर बढ़ती महंगाई के कारण कितने सैलून बंद हो गए, भवन निर्माण की सामग्री वाली दुकानें बंद हो गई। उन्होंने कहा कि होटल बंद हुए है, लोगों का बिजनेस लॉस हुआ है। सरकार को इसका आकलन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दामों को घटना चाहिए। महंगाई के खिलाफ लोगों को एकजुट होना चाहिए। सरकार को इसको रोकने के लिए मदद करनी चाहिए।
Read Also आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की
बीजेपी के राज्यसभा सदस्य प्रकाश जावड़ेकर ने बढ़ती महंगाई पर चर्चा में हिस्सा लिया। जावड़ेकर ने कहा कि ‘दो साल तक फ्री में 80 करोड़ लोगों को राशन दिया। दुनिया के किसी देश में ऐसा नहीं किया गया
प्रकाश जावड़ेकर ने जीएसटी दरें बढ़ाए जाने को लेकर विरोध कर रहे विपक्ष को आड़े हाथों लिया। जावड़ेकर ने कहा कि जीएसटी परिषद में विपक्षी दलों की सरकारें भी हैं, उन्होंने फैसले पर सहमति जताई। जावड़ेकर ने कहा कि चूंकि ‘पाखंड‘ शब्द असंसदीय हो गया है इसलिए वह दूसरा शब्द इस्तेमाल करेंगे। जावड़ेकर ने ‘अंदर एक बाहर एक‘ का इस्तेमाल विपक्ष के दोहरे रवैये को दर्शाने के लिए किया।
बीजेपी सांसद प्रकाश जावड़ेकर ने बात जारी रखते हुए कहा कि ‘IMF ने कहा है कि दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे आगे भारत है।‘ जावड़ेकर ने कहा कि ‘अमेरिका में इन दिनों मंदी की बात हो रही है। वहां का कोई भी अखबार उठा लो, मंदी की बात होती है। भारत में सरकार ने उस रास्ते पर जाने से बचाया है।
बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दुनिया में 64 देश ऐसे हैं जहां पर महंगाई दर 10 प्रतिशत से ऊपर है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पूरी दुनिया में महंगाई चरम पर है। News Hindi Today,
बीजेपी के सुजीत कुमार ने बढ़ती महंगाई पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि धीमी रफ्तार होने के बावजूद भारत बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है।
बहरहाल महंगाई पर राज्यसभा में हुई चर्चा के दौरान जोरदार बहस देखने को मिली है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter Watch live Tv.
